अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक बांग्लादेश पहुंचे, मोहम्मद यूनुस के साथ मीटिंग करेंगे डोनाल्ड लू, भारत भी आएंगे
Updated on
15-09-2024 05:03 PM
ढाका: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के एक डिप्लोमैटिक सलाहकार बांग्लादेश पहुंचे हैं। वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मुख्य रूप से वित्तीय और व्यापार मामलों पर चर्चा के लिए शनिवार को बांग्लादेश पहुंचे। बांग्लादेश न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा गया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू झाका में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं। इसमें दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रैंडन लिंच भी शामिल हैं। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे अमेरिका का हाथ होने का भी आरोप लगता रहा है। ऐसे में डोनाल्ड लू के बांग्लादेश पहुंचने पर पूरी दुनिया की नजर होगी।
रिपोर्ट में कहा गया कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए वह मोहम्मद यूनुस से मिलेंगे। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल वित्त और वाणिज्य सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद से भी मिलेगा। विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि चर्चा मुख्य रूप से वित्तीय और व्यापार मामलों से जुड़ी होगी। इससे पहले बांग्लादेश के विदेश सचिव एमडी जशीम उद्दीन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं सिर्फ यह कह सकता हूं ।
भारत भी आएंगे डोनाल्ड लू
डोनाल्ड लू भारत भी आएंगे। सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता की अंतर-सत्रीय बैठक के लिए है। 2+2 मीटिंग आमतौर पर भारत के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ करते हैं। हालांकि यह मीटिंग आगे की चर्चा का आधार तय करेगी। बैठक में भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका के प्रधान उप सहायक रक्षा सचिव जेडीदिया पी रॉयल रहेंगे। इस दौरान तेजस फाइटर जेट के इंजन की डिलीवरी में देरी पर भी चर्चा हो सकती है।
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास कर दिया है। अमेरिका ने ये कदम इजराइली…
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गया। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी…
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…