वहीं उनके फिल्मों की बात करें तो अजीत की इसी महीने गुड बैड अग्ली रिलीज हुई है। यह एक एक्शन फिल्म है। इसी साल फरवरी में उनकी फिल्म विदमुयार्ची रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता दे झंडे गाड़े थे। उनकी इस फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अजीत कुमार के अलावा इस मैच को देखने के लिए एक्ट्रेस श्रुति हासन भी पहुंची थीं।