कराची । पाकिस्तान में क्रिसमस को लेकर बहुत क्रेज दिख रहा है। दिसंबर महीने की अभी शुरूआत हुई और वहां कई जगहों पर लोग सांता क्लॉज बनकर बच्चों को टॉफियां बांटते हुए दिख रहे हैं। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 01 दिसंबर 2020 को सांता क्लॉज बच्चों के बीच मिठाई बांटते नजर आएं। हालांकि सच है कि पाकिस्तान में ईसाई धर्म के मानने वाले लोग अल्पसंख्यक हैं। पाकिस्तान में ईसाई धर्म की आबादी के लोग कम होने के बावजूद क्रिसमस के मौके पर राष्ट्रीय छुट्टी होती है। मौके पर देश के अलग-अलग भाग में क्रिसमस मनाते हुए लोगों को देखा जा सकता है। इस्लामाबाद में मंगलवार को ईसाई धर्म के लोग सांता क्लॉज का रूप घारण कर घूमते हुए नजर आए और उन्होंने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क बांटे।