Select Date:

कन्फ्यूजन में रन आउट हुए रसेल : तिलक ने पकड़ा बेहतरीन हाई कैच, स्टार्क को 4 बॉल में 3 विकेट

Updated on 04-05-2024 02:54 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 8वीं हार मिली। टीम को अपने ही होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। KKR के आंद्रे रसेल कन्फ्यूजन के चलते रनआउट हो गए।

मिचेल स्टार्क ने 4 बॉल के अंदर 3 विकेट लेकर मुंबई को ऑलआउट किया। मुंबई के तिलक वर्मा ने पॉइंट पोजिशन से पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन हाई कैच पकड़ा।

1. तिलक ने पीछे दौड़कर पकड़ा बेहतरीन कैच
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। ओवर की चौथी बॉल नुवान थुषारा ने ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। फिल सॉल्ट शॉट खेलने गए लेकिन बॉल पॉइंट की ओर हवा में खड़ी हो गई। तिलक ने पॉइंट पोजिशन से पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। सॉल्ट 3 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हुए।

2. कन्फ्यूजन में रनआउट हुए रसेल
17वें ओवर में कोलकाता के आंद्रे रसेल कन्फ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। ओवर की आखिरी बॉल हार्दिक पंड्या ने यॉर्कर फेंकी, वेंकटेश अय्यर ने रिवर्स स्वीप खेला और बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई। यहां खड़े नुवान थुषारा ने बॉल पकड़ी और हार्दिक की ओर थ्रो कर दिया।

शॉट खेलने वाले वेंकटेश रन लेने के लिए आगे आए, इतने में रसेल स्ट्राइकर एंड तक पहुंच गए। वेंकटेश ने रन लेने से मना किया और रसेल को वापस भेजा। रसेल क्रीज में आते, इतनी देर में हार्दिक ने गिल्लियां निकाल दीं। रसेल 2 बॉल में 7 रन बनाकर आउट हुए।

3. बुमराह ने स्टार्क और वेंकटेश को बोल्ड किया
जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लिए। उन्होंने रमनदीप सिंह को कैच आउट कराने के बाद वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार्क को यॉर्कर पर बोल्ड किया। स्टार्क 17.6 और वेंकटेश 19.5 ओवर में आउट हुए

4. चौका और छक्का लगाकर बोल्ड हुए ईशान
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन चौका और छक्का लगाने के बाद बोल्ड हुए। किशन ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर चौका और तीसरी बॉल पर छक्का लगाया। चौथी बॉल स्टार्क ने यॉर्कर फेंकी और ईशान बोल्ड हो गए। उन्होंने 7 बॉल पर 13 रन बनाए

5. मुंबई ने 10 रन के अंदर गंवाए 3 विकेट
मुंबई इंडियंस के बैटर्स पावरप्ले में बिखरने के बाद स्पिनर्स के खिलाफ भी बिखर गए। टीम ने 9वें से 12वें ओवर के दौरान 10 ही रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। 8.3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 61/3 था, यहां से 11.2 ओवर के बाद स्कोर 71/6 हो गया। तिलक वर्मा 4, नेहल वाधेरा 6 और हार्दिक पंड्या एक ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

6. स्टार्क ने छक्का पड़ने के बाद लिए ओवर में 3 विकेट
KKR के मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ईशान किशन के खिलाफ छक्का पड़ने के बाद उन्हें बोल्ड किया था। उन्होंने 19वें ओवर में भी छक्का पड़ने के बाद ही विकेट लिया, इस बार तो उन्होंने 4 बॉल में 3 विकेट लेकर मुंबई को ऑलआउट ही कर दिया।

ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर डेविड लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए। तीसरी गेंद पर स्टार्क ने पीयूष चावला को पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर सिंगल आया, वहीं पांचवीं पर जेराल्ड कूट्जी बोल्ड हो गए। स्टार्क ने अपना स्पेल 33 रन पर 4 विकेट के साथ खत्म किया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर शेयर एक वीडियो में अपनी निजी जिंदगी और टीम के हालिया प्रदर्शन के बारे में…
 17 May 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम…
 17 May 2024
IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन…
 17 May 2024
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट…
 17 May 2024
IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL…
 17 May 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड…
 16 May 2024
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने गुरुवार, 16 मई को इस बात का ऐलान किया है कि…
 16 May 2024
नई दिल्ली: क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का कुछ हिस्सा अमेरिका में हो रहा है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक्स में क्रिकेट वापसी कर…
 16 May 2024
नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज भारत में पहली बार किसी कॉम्पिटिशन…
Advt.