मुंबई । मुद्रा
बाजार में गुरुवार
को शुरुआती कारोबार
के दौरान अमेरिकी
डॉलर के मुकाबले
रुपया छह पैसे
टूटकर 74.36 के स्तर
पर आ गया।
इस बीच निवेशकों
को अमेरिकी फेडरल
रिजर्व और भारतीय
रिजर्व बैंक से
ताजा संकेतों का
इंतजार हैं। अंतरबैंक
विदेशी मुद्रा बाजार में
रुपया 74.30 पर खुला,
लेकिन गिरावट दर्ज
करते हुए 74.36 के
स्तर तक चला
गया, जो डॉलर
के मुकाबले उसके
पिछले बंद भाव
74.30 से छह पैसे
की कमजोरी को
दर्शाता है। विदेशी
मुद्रा कारोबारियों ने कहा
कि विदेशी कोषों
की लगातार आवक,
घरेलू शेयर बाजार
के सकारात्मक रुख
और डॉलर की
कमजोरी ने रुपए
का समर्थन किया,
लेकिन इसके बावजूद
निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक
के गवर्नर शक्तिकांत
दास के संबोधन
का इंतजार कर
रहे हैं। आरबीआई
गवर्नर गुरुवार को एक
कार्यक्रम को संबोधित
करने वाले हैं।
इस बीच छह
प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले
डॉलर की मजबूती
को दर्शाने वाला
डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत
गिरकर 92.87 पर आ
गया।