मुंबई । विदेशी
कोषों के प्रवाह
तथा डॉलर में
कमजोरी के रुख
के बीच सोमवार
को रुपया 14 पैसे
की बढ़त के
साथ 73.25 प्रति डॉलर पर
खुला। फॉरेक्स डीलरों
ने कहा कि
घरेलू शेयर बाजारों
में भारी लिवाली
तथा अन्य एशियाई
मुद्राओं में मजबूती
से रुपए की
धारणा को भी
बल मिला। अंतरबैंक
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार
में रुपया 73.26 प्रति
डॉलर पर खुलने
के बाद और
मजबूत हुआ। यह
14 पैसे की बढ़त
के साथ 73.25 प्रति
डॉलर पर कारोबार
कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र
में शुक्रवार को
रुपया 43 पैसे की
बढ़त के साथ
73.39 प्रति डॉलर पर
बंद हुआ था।
यह इसका पिछले
छह माह का
सबसे ऊंचा बंद
स्तर है।