3. नाइट ऑफ चैंपियंस में हो सकती है वापसीतीसरा, रोमन रेंस नाइट ऑफ चैंपियंस में वापसी कर सकते हैं। यह इवेंट 28 जून को सऊदी अरब में होगा। WWE मिडिल ईस्ट में होने वाले इवेंट्स के लिए हमेशा बड़े नामों को लेकर आता है। रेंस ने पहले भी सऊदी अरब में कुछ बड़े मैच खेले हैं। इसलिए यह संभावना है कि वह इस शो में वापसी करेंगे। रेंस, नाइट ऑफ चैंपियंस से पहले रॉ या स्मैकडाउन में आकर एक बड़े मैच की घोषणा कर सकते हैं। WWE एक ऐसी कंपनी है जो सऊदी अरब में स्टार पावर पर भरोसा करने में हिचकिचाती नहीं है। रेंस को इस शो में वापस लाना एक बड़ा आकर्षण होगा। रेंस ने पिछले साल सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में एक सिक्स-मैन टैग टीम मैच में भाग लिया था।