मझौली और गढ़ा में चोरी की वारदातें सूने घरों से लाखों के जेवर चोरी
Updated on
25-09-2020 01:26 AM
जबलपुर, २४ सितंबर । मझौली एवं गढ़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई। यहां से चोर नगदी व लाखों रुपये के जेवर चुराकर ले गये। थाना अतंर्गत वार्ड नंबर १२ में एक घर में घुसकर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर व नगदी रुपये लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
मझौली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर १२ मझौली निवासी ५२ वर्षीय वृंदावन नामदेव के घर गत दोपहर लगभग १.३० बजे अज्ञात आरोपी ने सोने का १ हार, १ माला, एक जोड़ी चूड़ी, एक जोड़ी झुमकी, ०२ जोड़ चांदी की पायल, हाफ करधन तथा नगदी २० हजार रूपये चुरा कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ४५४, ३८० के तहत पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
इसी प्रकार गढ़ा थाना अतंर्गत बेदीनगर मंदिर के सामने सतगुरु सांई गढ़ा में एक घर के कमरे में रखी अलमारी से चांदी के सिक्के और नगदी रुपये अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहनगर रांझी निवासी ६१ वर्षीय कमलकिशोर खन्ना का बेदीनगर मंदिर के सामने सतगुरु सांई मोबाइल शॉप के पीछे गढ़ा में पुश्तैनी मकान है। जहां पर कोई नहीं रहता है। कभी-कभी उसकी माता केवलारी खन्ना उस घर में जाती है। पुश्तैनी मकान के पीछे उसका नया घर बन रहा है। जहां वह हर दिन अपने नये मकान का काम देखने के लिये दिन में जाता और शाम लगभग ७ बजे काम खत्म होने के बाद चला जाता है। गत २२ सितंबर को दिन में लगभग २ बजे अपने नये मकान का काम देखने के लिये गया था जब वह अपने पुश्तैनी घर में ताला खोलकर अंदर गया तो उसके होश उड़ गये। उसके पुश्तैनी मकान की बेडरूम में रखी आलमारी खुली थी
आलमारी के बाहर डिब्बे में बेड के तकिया के नीचे कुल ५० से ५५ हजार रूपये और २ चांदी के सिक्के अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…