कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने 29 अगस्त शनिवार को नगर निगम के 85 वार्डो के लिए होने वाली आरक्षण प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। डोल ग्यारस, कत्ल की रात एवं मोहर्रम तथा भारी बारिश होने की संभावना होने से आम जनता का आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल होना संभव नहीं हो पाएगा एवं उक्त परिप्रेक्ष्य में 29 अगस्त को होने वाली नगर पालिक निगम भोपाल के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही आगामी आदेश तक स्थगित की गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम भोपाल के कुल 85 वार्डों का आरक्षण 29 अगस्त 2020 शनिवार को अपरान्ह 3:00 बजे से गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के ऑडिटोरियम हॉल में रखा गया था ।