पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात हमलावरों ने एक स्कूल के प्रधानाचार्य और एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या की। पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर नईम काम से लौट रहे थे तभी हमलावरों ने पेशावर शहर के भाना मारी इलाके में घात लगाकर उनपर हमला कर दिया। वह निजी मेडिकल कॉलेज में काम करते थे। पुलिस ने बताया एक अन्य घटना में प्रांत के लक्की मरवत जिले में निजी स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल कयूम की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।