वॉरसॉ । पौलेंड के राष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राष्ट्रपति आंद्रजेइ दुदा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ब्लाज़ेइ स्पाइचलस्की ने ट्विटर पर बताया कि 48 वर्षीय दुदा ने को अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ठीक महसूस कर रहे हैं। इस बाबत तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई कि स्थित का सरकार के कामकाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा।