रोजाना पंद्रह हजार कोरोना के नमूने जांचने की तैयारी
Updated on
02-06-2020 08:43 PM
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी
भोपाल। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि मार्च में जब कोविड आया था, तब प्रतिदिन हमारी टेस्टिंग क्षमता सिर्फ 60 थी, लेकिन आज हमारी क्षमता 6 हजार से अधिक नमूने टेस्ट करने की क्षमता हो चुकी है। कुछ दिन में यह क्षमता हर दिन 15 हजार नमूने जांचने पर पहुंचेगी। सुलेमान ने कल इंदौर कमिश्नर कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। कोरोना संक्रमण के बचाव की रणनीति को लेकर शासन ने उन्हें इंदौर जिले की कमान सौंपी है। इसी सिलसिले में वे इंदौर आए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इंदौर में सैंपल जांचने के लिए हम अमरीका से सबसे आधुनिक मशीन खरीद रहे हैं जिसकी कीमत करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए है। भारत में पहली बार यह मशीन इंदौर में ही लाई जा रही है। हम मशीन जल्दी बुलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अमरीका के कॉरपोरेट ऑफिस तक भी बात की है। हम मशीन पर निर्भर नहीं है। हमने इंदौर में 1400 नमूने प्रतिदिन जांचने की क्षमता कर ली है। पहले इंदौर में आसपास के जिलों का भी बोझ था, लेकिन अब खंडवा, रतलाम और उज्जैन में भी लैब चालू हो गई है। अब यहां आसपास के जिलों का भार नहीं है। इंदौर में अब 1400 टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड का बड़ा हिस्सा इंदौर से आता है। प्रदेश में कोरोना के जितने एक्टिव केस हैं उसके आधे केस इंदौर में हैं। पर यहां के लोगों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन सभी ने मेहनत करके इसे नियंत्रण में रखा है। देश के बाकी हिस्से से तुलना करें तो इंदौर ने अपने-आपको बहुत संभालकर रखा है। इसके लिए लोगों ने घर में रहकर कुर्बानी भी दी है। पर हमें सावधान रहने की जरूरत है। कोविड का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम समय रहते कोरोना पॉजिटिव की पहचान कर लें और इलाज की समुचित व्यवस्था हो। यहां हुई बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी हरिनारायण चारी मिश्र, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी चंद्रमौलि शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड को लेकर लगाए जा रहे अनुमान को देखते हुए हमने प्रदेश में 60 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की है। साथ ही 14 हजार बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन अधिकतम की प्लानिंग लेकर चलना चाहिए, इसीलिए हम भी भविष्य की तैयारी कर चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने कहा है कि दूसरों को बैंक खाते देने वाले यह कहकर नहीं बच सकते कि वे रिक्शा चलाते हैं…
पिछले महीने रायसेन जिले में एक टाइगर शहरी इलाके में घुस आया, पुलिस, प्रशासन और वन विभाग परेशान हो गए। जब टाइगर को पकड़ना मुश्किल हुआ तो ड्रोन का सहारा…
भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही यह सुविधा अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा रेडियोलॉजी…
भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने पिछले बुधवार को छापेमारी की। अब तक की जांच में सामने आया कि राजधानी के रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी, मेंडोरा और…
भोपाल/ग्वालियर । मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आधिकारिक…
भोपाल: एमपी बोर्ड की बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं बोर्ड के छह प्रश्नपत्रों में से पांच में पास होने वाले परीक्षार्थी…