नई दिल्ली । प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने
तेलुगू भाषा दिवस
पर लोगों को
शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने एक
ट्वीट के माध्यम
से कहा, “तेलुगू
भाषा दिवस की
शुभकामनाएं। आज हम
उन सभी लोगों
की सराहना करते
हैं, जो तेलुगू
भाषा को विशेष
रूप से युवाओं
के बीच लोकप्रिय
बना रहे हैं।
मैं महान गिडुगू
वेंकट राममूर्ति को
भी श्रद्धांजलि देता
हूं, जिनके विचार,
रचनाओं और सामाजिक
सुधार के प्रयासों
ने पीढ़ियों पर
गहरा असर छोड़ा
है।