बालोद को खास सौगात देंगे पीएम मोदी, 2800 से ज्यादा परिवार करेंगे गृहप्रवेश, साकार हुआ पक्की छत का सपना
Updated on
30-03-2025 01:31 PM
बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले को पीएम मोदी खास तोहफा देने जा रहे हैं। 30 मार्च को पीएम मोदी के दौरे के समय 2,800 से अधिक लाभार्थियों को अपना खुद का मकान मिलेगा। जिले 2,843 लाभार्थियों को 30 मार्च को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। जिले में अब तक कुल 50,124 आवासों की स्वीकृति हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना देश के ग्रामीण इलाकों के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और कम आय वाले परिवारों को घर बनाने में मदद करती है।
सौंपी गई घरों की चाबी
बालोद जिले में योजना के लाभार्थियों के लिए आवास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण आवास हितग्राहियों को प्रमाणपत्र और घर की चाबी भेंट की गई। जिन हितग्राहियों के घरों की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें स्वीकृति आदेश वितरित किया गया।
2800 ज्यादा लोग करेंगे गृहप्रवेश
बालोद के जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिले में अच्छा काम हुआ है। पिछले वर्षों में हमने 32,000 आवास स्वीकृत किए थे, जिनमें करीब 97 प्रतिशत आवास का काम पूरा हो चुका है। वहीं, इस साल 22,000 आवासों की स्वीकृति मिली है, आगामी 30 मार्च को हम इनमें से 2,800 लोगों का गृह प्रवेश कराने जा रहे हैं। जिन्हें भी इस योजना की आवश्यकता है, उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है।"
ग्रामीण परिवारों में खुशियां
उन्होंने बताया, "योजना के तहत आवास मिलना एक उपलब्धि का विषय होता है। योजना के बारे में लोगों के बीच लगातार जागरूकता भी फैलाई जा रही है।" भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया, "कच्चे मकानों से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, खासकर बारिश के दिनों में कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता था, लेकिन पीएम आवास योजना के प्रारंभ होने से खासकर ग्रामीण गरीब परिवारों को काफी सुविधा मिली है।"
पीएम देंगे कई सौगातें
छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी कई सौगातें देंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। यहां पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।
महासमुंद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। यह जनकल्याणकारी अभियान राज्य के नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और जवाबदेही…
रायपुर। गलत खानपान व रहन सहन और जागरुकता के अभाव के कारण इन दिनों लोगों में कैंसर, ह्र्दृय रोग, चर्म रोग व अन्य बीमारियों बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर…
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकास खण्ड के ग्राम…
जशपुरनगर। कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित…
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुनकुरी में चार बिस्तरों वाले डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह डायलिसिस सेंटर जिले…
सुकमा। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का एसपी कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों को निरूशुल्क वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह एक बड़ा दिन है जब छत्तीसगढ़…
सुकमा। समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी एवं जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा के सफल दिशा निर्देश पर जिले के दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी शांति पीएमश्री स्कूल सुकमा कक्षा नवमी…
सुकमा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को सुकमा जिले के 08 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया है।…
भिलाई। शहर के कैनरा बैंक की वैशालीनगर ब्रांच में म्युल अकाउंट (फर्जी लेनदेन खातों) से जुड़े एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया…