इस्लामाबाद । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें चूहों द्वारा दूषित खाना खाने को मजबूर किया। मरियम पंजाब की कोट लखपत जेल में बंद थीं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्हें दी जा रही दवाइयां इस्तेमाल के लायक भी नही थीं। जेल में मुझे फफूंद लगी दवाओं को खाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी जेल की कोठरी और बाथरूम में कैमरे लगे थे। गौरतलब है कि मरियम नवाज मनी लॉन्डरिंग के आरोप में जेल में बंद थीं। इसके पहले उन्होंने कहा था कि मैं दो बार जेल गई हूं और यदि एक महिला के तौर पर मैं बता दूं कि जेल में मेरे साथ कैसा सुलूक किया गया तो वह सरकार अपना चेहरा भी नहीं दिखा पाएंगे।
आंतरिक और जवाबदेही के मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार, बैरिस्टर मिर्जा शहजाद अकबर ने मरियम के लगाए आरोपों को खारिज किया है। अकबर ने कहा कि इस महिला का खाना हमेशा घर से बनकार आया। उस हिसाब से चूहा घर से आया या फिर यह अपनी पारिवारिक परंपरा के मुताबिक झूठ बोल रही हैं1 ये चूहे काफी शरीफ लगते हैं जो कुछ खाना छोड़ देते हैं। अपनी दादी बेगम शमीम अख्तर की मृत्यु पर बोलते हुए मरियम ने कहा कि उनकी मौत के दो तीन दिन पहले उन्होंने अपनी दादी से वीडियो कॉल पर बात की थी। मेरी दादी की यादाश्त कमजोर हो गई थी। आखिरी बार उनसे बात करने पर वो पूछ रही थीं कि मैं जेल से रिहा हुई या नहीं। उन्हें ये लगता था कि मैं अभी भी जेल में हूं। मरयम को पिछले साल नवंबर में जेल से रिहा कर दिया गया था।