Select Date:

आटे का मोहताज हो सकता है पाकिस्तान

Updated on 22-10-2020 10:28 PM

इस्लामाबाद आतंकवादियों का पनाह देने वाले पाकिस्तान में अगले दिनों में आटे की भारी किल्लत पैदा हो सकती है। इसका कारण यह है कि पर्याप्त गेहूं का आयात नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने गेहूं के आयात में देरी के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। पाकिस्तान के कई इलाकों में इन दिनों आटे की भारी किल्लत भी हो गई है। वहां आटा 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक हो गया है।

पाक मीडिया के अनुसार कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर इस साल जुलाई में कम से कम 1.5 टन गेहूं का आयात किया गया होता तो स्थिति औसत हो सकती थी। बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने नाम नहीं सार्वजिनक करने की शर्त पर बताया कि प्रधानमंत्री ने इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा मैंने संकट को दूर कर लिया था और अप्रैल में गेहूं के आयात का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।  वे इस बात से सहमत थे कि नौकरशाही ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के डर से गेहूं के आयात पर निर्णय नहीं लिया, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि यह जिम्मेदारी अंततः सरकार पर गई।

एक अन्य सूत्र ने कहा प्रधानमंत्री के सलाहकार (वित्त) डॉ. हफीज शेख ने भी शिकायत की थी कि नौकरशाही फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है, क्योंकि एनएबी से डर गई थी। सोमवार को एक समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था इस साल अप्रत्याशित बारिश (विशेष रूप से गेहूं की कटाई के मौसम के दौरान) के कारण फसल की कम पैदावार हुई, जिससे बाजार में कमी आई और कीमत में वृद्धि हुई। बैठक में बताया गया कि पंजाब सरकार हर दिन 17,000 से 20,000 टन गेहूं जारी कर रही है और मांग के अनुसार कमोडिटी के स्टोरों में भी आपूर्ति की जा रही है। सिंध सरकार चालू माह में मिलों को 85,000 टन गेहूं जारी कर रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
आयरलैंड और स्कॉटलैंड के 28 शहरों में तूफान ‘इओविन’ तबाही मचा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम…
 25 January 2025
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाजी सैल्यूट विवाद पर इलॉन मस्क का बचाव किया है। नेतन्याहू ने मस्क को इजराइल का दोस्त बताया। साथ ही हमास के बाद इजराइल…
 25 January 2025
नाइजीरिया के लागोस से अमेरिका के वॉशिंगटन जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट शुक्रवार को अचानक तेज झटके से 1000 फीट नीचे आ गई। बीच हवा में आए इस झटके…
 25 January 2025
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन जंग को टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि वो…
 24 January 2025
अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज…
 24 January 2025
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजधानी वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में एक प्रार्थना में हिस्सा लिया था। रॉयटर्स के मुताबिक इस दौरान एपिस्कोपल बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रम्प…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए गुरुवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया। CNBC…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प के शपथ लेने…
 22 January 2025
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की…
Advt.