मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी
दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के
साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 340 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों
के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स
करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में
भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार
कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स
1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स करीब 220 अंक की कमजोरी के साथ 38,145 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई
का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक की कमजोरी के साथ 11,260 के आसपास
कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 52 अंक फिसल कर 38,365 पर बंद हुआ, जबकि
निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ 11,317 पर बंद हुआ।