भोपाल । आगामी
त्यौहार डोल ग्यारस,
मोहर्रम, ताजिया विसर्जन, गणेश
चतुर्थी, मूर्ति विसर्जन के
दौरान शहर में
शांति व सुरक्षा
व्यवस्था के मद्देनजर
डीआईजी शहर श्री
इरशाद वली एवं
कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश
लवानिया ने अधिकारियों
के साथ आज
शाम प्रेमपुरा विसर्जन
घाट, रानी कमलापति
घाट, काली माता
मंदिर, खटलापुरा, आम वाली
बगिया समेत शहर
के समस्त विसर्जन
स्थलों/घाटों का निरीक्षण
कर तैयारियों एवं
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
लिया तथा सम्बंधित
अधिकारियों को उक्त
व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि
संबंध में महत्वपूर्ण
दिशा निर्देश दिए
गए।