लंदन। कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप सोमवार को दुनिया में एक और रिकॉर्ड बना गया। विश्व में संक्रमितों की संख्या जहां 80 लाख का आंकड़ा पार कर गई वहीं मृतकों की संख्या 4.36 लाख को पार कर गई है। उधर, चीन में कोविड-19 के 67 नए मामले आने के बाद बीजिंग में बड़े स्तर पर परीक्षण बढ़ाते हुए हैबे प्रांत के बोडिंग शहर में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। चीन में हैबे प्रांत के बोडिंग शहर में सबसे बड़े थोक बाजार शिनफादी नए सिरे से कोविड-19 क्लस्टर बनने के कारण यहां महामारी रोकने के मकसद से मार्शल लॉ लगाया गया है। स्थानीय नगरपालिका अधिकारियों ने कहा कि उच्च स्तर पर सतर्कता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यही नहीं बल्कि शिनफादी बाजार आसपास के जितने शहरों से जुड़ा हुआ है उनकी सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं। चीन ने बीजिंग में यात्रा करने वाले लोगों का बड़े स्तर पर परीक्षण भी शुरू कर दिया है। देश में अब तक 67 और बीजिंग में 42 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। उधर, दुनिया में सोमवार की शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 80.17 लाख से पार हो गई है। इनमें 4.36 लाख लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिका में मृतक संख्या कम हुई है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अब भी 1.17 लाख से ज्यादा है।
पाकिस्तान में 24 घंटे में 97 मरे
पाकिस्तान में एक दिन में 5,248 नए मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,44,676 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 97 मौतों के साथ ही अब तक कुल मौतें 2,729 हो गई हैं। देश का पंजाब प्रांत ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां सोमवार को 62 और लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 1,031 हो गया है। यहां पंजाब और सिंध सर्वाधिक प्रभावित प्रांतों में से हैं। इस बीच, सिंध प्रांत की महिला विकास मंत्री सैयदा शेहला रजा को भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है। पंजाब प्रांत में हालात बिगडऩे के चलते लाहौर के कुछ क्षेत्रों में 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन के तहत रखे जाने की घोषणा की गई है।
ब्राजील में मृतकों की संख्या 43,000 पार
ब्राजील इन दिनों कोरोना का केंद्र बना हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या सोमवार तक 8.67 लाख को भी पार कर चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 43 हजार से ज्यादा हो चुका है। देश में सोमवार को 17,110 नए मामले सामने आए जबकि 612 लोगों की मौत महामारी से हो गई। यहां राष्ट्रपति बोलसोनारो द्वारा लॉकडाउन हटाने के बाद से हालात बेकाबू हैं।
इस्राइल में संक्रमितों की संख्या हुई 19,000 पार
इस्राइल में एक दिन में 83 नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,055 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती 133 मरीजों में से 33 की हालत गंभीर है। इसी दौरान 18 मरीज स्वस्थ हुए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,375 हो गई। यहां 3,380 सक्रिय मामले हैं।
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 37 नए मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 12,121 हो गई है। इनमें इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वाले 277 लोग भी शामिल हैं। कोरियाई रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने कहा कि नए मामलों में से 25 मामले सियोल क्षेत्र से सामने आए हैं।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, सीरिया की सत्ता से बाहर…
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों…
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के सलाहकार महफूज आलम के विवादित पोस्ट पर भारत ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताई है। महफूज ने 16 दिसंबर को एक…