नई दिल्ली । सरकारी
तेल कंपनियों ने
रविवार को
पेट्रोल और डीजल
के ग्राहकों को
राहत दी है।
पेट्रोल-डीजल की
कीमत में कोई
बदलाव नहीं किया
गया है। कल
पेट्रोल के दाम
स्थिर थे, लेकिन
डीजल 13 पैसे सस्ता
हो गया था।
दिल्ली में रविवार 6 सितंबर को
पेट्रोल और डीजल
के दाम स्थिर
हैं। पेट्रोल कल
के भाव 82.08 रुपए
लीटर है और
डीजल 73.27 रुपए प्रति
लीटर है। कल
डीजल 13 पैसे सस्ता
हुआ था। मुंबई
में भी पेट्रोल
और डीजल की
कीमत में कोई
बदलाव नहीं हुआ
है। पेट्रोल कल
के भाव 88.73 रुपए
प्रति लीटर और
डीजल 98.81 रुपए प्रति
लीटर हैं। कोलकाता
में भी पेट्रोल-डीजल की
कीमत कल के
बराबर है। पेट्रोल
83.57 रुपए प्रति लीटर है
और डीजल 76.77 रुपए
प्रति लीटर बिक
रहा है। इसी
तरह चेन्नई में
भी पेट्रोल और
डीजल के दाम
स्थिर हैं। पेट्रोल
85.04 रुपए प्रति लीटर और
डीजल 78.58 रुपए प्रति
लीटर है। बेंगलुरु
में भी पेट्रोल-डीजल की
कीमत कल के
बराबर है। पेट्रोल
की कीमत 84.75 रुपए
प्रति लीटर है।
डीजल के दाम
77.58 रुपए प्रति लीटर हैं।