नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बताया कि उसने 2024 में 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 25 मामलों में 68 आरोपियों का दोष सिद्ध करके 100% कन्विक्शन रेट हासिल किया। यह एजेंसी की रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि है।
NIA ने अलग-अलग तरह के अपराधों की श्रेणी में 80 केस दर्ज किए थे, जिनमें 210 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 2024 में 27 फरार अपराधियों को भी पकड़ा गया। इसके अलावा 408 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
वहीं, एजेंसी ने आतंकवादी, गैगस्टर और अन्य क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करने की कोशिशों के तहत 2024 में 19.57 करोड़ रुपए की कुल 137 संपत्तियां अटैच कीं।
80 मामलों में सबसे ज्यादा वामपंथी उग्रवाद के रहे
दर्ज किए गए 80 केस में से 28 मामले वामपंथी उग्रवाद के रहे। इस कैटेगरी में 64 आरोपों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल की गईं। इसके बाद 18 मामले नॉर्थईस्ट में विद्रोह, 7 मामले जम्मू-कश्मीर में जिहाद, 6 मामले विस्फोट, 5 मामले मानव तस्करी, 4 अन्य मामले जिहाद से जुड़े रहे। चार मामले खालिस्तानी और दो ISIS जिहादी मामले रहे। गैंगस्टर, साइबर टेररिज्म, फेक करेंसी और अन्य कैटेगरी में एक-एक मामला दर्ज किया गया।
NIA ने अलग-अलग मामलों में 662 जगह तलाशी ली
NIA ने इस साल सभी तरह के मामलों में कुल मिलाकर NIA ने 662 तलाशियां लीं। इसमें से 101 तलाशियां विदेश से जुड़े खालिस्तानी आतंक मामलों में ली गईं, जबकि 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। NIA ने VHP लीडर विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा के मर्डर के कुछ महीनों के अंदर ही NIA ने पाकिस्तान बेस्ड बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह उर्फ बब्बर और पांच अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया किया
इसके अलावा NIA ने बड़ी मात्रा में एंटी-नेशनल फोर्सेज से हथियार बरामद किए। जम्मू, जयपुर, रांची, पटना और चंडीगढ़ समेत देश के कई शहरों से हथियार बरामदगी और जब्ती की गई।
जम्मू में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रहे एक कार ड्राइवर के पास गोला-बारूद मिला। इनमें दो हैंड ग्रेनेड, 9mm के 34 पिस्टल राउंड, एक चीनी पिस्तौल, एक टर्किश पिस्टल, 20 चीनी पिस्टल राउंड और एक पिस्टल साइलेंसर शामिल थे।
पूर्वोत्तर राज्यों और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार मौजूद उपद्रवी संगठनों के सदस्यों को सप्लाई होने वाले हथियार भी NIA ने बरामद किए। इनमें पांच राइफल, छह पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 215 राउंड गोलियां, पांच डेटोनेटर्स, गन पाउडर के दो पैकेट, फायर किए गए 75 खाली कार्टरिज और 75 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी कब्जे में ली गई।