कोरोना संक्रमण का नया कीर्तिमान, 1 दिन में मिले 42,613 मरीज, पीड़ितों की संख्या 12 लाख के पार
Updated on
23-07-2020 05:47 PM
नई दिल्ली । देश में विस्फोटक की स्थिति में पहुंच चुके कोरोना संक्रमण का बुधवार को नया कीर्तिमान बना जब पहली बार 42,613 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या अब तक 12,36,696 हो गई है। बुधवार को 1 दिन में 1,122 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई। अब तक 29,887 लोगों की मौत देश में कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है। इस मामले में अब भारत ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों की बराबरी पर खड़ा हो रहा है।
इस प्रकार बीते एक माह के दौरान ही 7,80,579 मरीजों का इजाफा हुआ है। 30 जून को 15,656 नए संक्रमित मिले थे। 30 जुलाई को इससे 26,957 ज्यादा संक्रमित मिले हैं, लगभग 3 गुना के करीब। इसे देखकर कहा जा सकता है कि अब पिछले 1 माह में संक्रमण की रफ्तार 3 गुना बढ़ चुकी है।
बुधवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान और बिहार में कुल मिलाकर 37,354 कोरोना संक्रमित मिले। इन 11 राज्यों में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या 10 लाख 58 हजार 285 है। वहीं इन राज्यों में अब तक 6,67,290 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इन राज्यों में 27,700 लोगों की जान कोरोनावायरस के कारण गई है।
बुधवार को देश के बाकी राज्यों में 5,259 नए संक्रमित मिले। इस प्रकार शीर्ष 11 राज्यों में बाकी राज्यों की अपेक्षा 6 गुना ज्यादा संक्रमण फैल चुका है।
हालांकि चिंता का विषय यह है कि कुछ राज्यों में नए मरीजों के मिलने की दर बहुत अधिक है और जल्द ही यह राज्य संक्रमण के क्रम में ऊपर पहुंच सकते हैं। संक्रमण पर सबसे प्रभावी रोक दिल्ली राज्य ने लगाई है, जहां अब कुल 14,954 एक्टिव मरीज हैं। दिल्ली में बुधवार को 1,227 नए संक्रमित मिले, लेकिन 1,532 ठीक भी हुए। यहां अब तक 3,719 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है। दिल्ली में रिकवरी रेट 85% से अधिक है। लेकिन बाकी राज्यों के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं।
बुधवार को महाराष्ट्र में पहली बार 10,576 नए संक्रमित मिले। तमिलनाडु में 5,849 और आंध्रप्रदेश में 6,045 नए संक्रमित मिलने के साथ नया रिकॉर्ड बना। इस प्रकार कर्नाटक में 4,764, उत्तर प्रदेश में 2,300, गुजरात में 1,020, पश्चिम बंगाल में 2,291, तेलंगाना में 1,555, बिहार में 1,502, ओडिशा में 1,078, केरल में 1,038 नए संक्रमित मरीज मिले। यह वे राज्य हैं जिनमें संक्रमित मरीजों की संख्या 1,000 से ऊपर आई है। इसके अलावा राजस्थान में 961, हरियाणा में 724, मध्यप्रदेश में 747, जम्मू और कश्मीर में 453, पंजाब में 412, छत्तीसगढ़ में 237, गोवा में 149, पुडुचेरी में 121 और सिक्किम में 108 नए संक्रमित मरीज मिले। बाकी राज्यों में भी दहाई के अंकों में नए संक्रमित मिले हैं।
कोरोनावायरस के फैलाव के शुरुआती दिनों में स्पेन, इटली जैसे देशों के हालात को देखकर आश्चर्य होता था कि वहां प्रतिदिन इतनी बड़ी तादाद में लोगों की मौत कैसे हो रही है। लेकिन आज भारत के आंकड़े देख कर यह लग रहा है कि कोरोनावायरस एक मिथक नहीं है बल्कि जानलेवा महामारी साबित हो चुका है। दुनिया भर में इस वायरस के लिए कई वैक्सीन पर काम चल रहा है। लेकिन जिस तरह सारी दुनिया विशेषकर भारत में हाहाकार मची हुई है, उसे देखते हुए जल्द ही इस महामारी का कोई प्रभावी इलाज खोजने की आवश्यकता है। इन डरावने आंकड़ों के बीच राहत भरी खबर यह है कि देश में अब तक 7,82,780 लोगों को कोरोनावायरस से मुक्ति मिल चुकी है। इस प्रकार देश में फिलहाल 4,24,500 सक्रिय मरीज हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसमें 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया गया।बैठक के…
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह एक…
पूरी दुनिया डॉ. मनमोहन सिंह की इकोनॉमिक समझ का लोहा मानती है। कॉलेज में बाकी सब्जेक्ट्स की जगह उन्होंने इकोनॉमिक्स को ही क्यों चुना? इसके पीछे दिलचस्प वाकया है जिसका…
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान…