मुकेश अंबानी की रिलायंस ने दो इंटरनेशनल ब्रांड्स से किया किनारा, धड़ाधड़ बंद हो रहे स्टोर
Updated on
16-12-2024 04:41 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने दो इंटरनेशनल ब्रांड्स से पल्ला झाड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इतालवी डेनिम ब्रांड Replay और डच क्लोदिंग ब्रांड G-Star RAW के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है। इसकी वजह यह है कि इन ग्लोबल ऐपेरल ब्रांड्स की देश में कम डिमांड है। मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने बताया कि रिलायंस ने इन ब्रांड्स के स्टोर बंद करना शुरू कर दिया है। कंपनी उनकी जगह अपने दूसरे इंटरनेशनल लेबल ला रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि G-Star RAW के ज्यादातर स्टोर बंद हो चुके हैं, लेकिन ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए उनकी मौजूदगी है। रिलायंस जल्द ही Replay स्टोर बंद कर देगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये दोनों ब्रांड भारतीय बाजार में अपनी प्रासंगिकता खो रहे हैं। G-Star RAW भारत में अपने ब्रांड को वितरित करने के लिए किसी दूसरे रिटेलर के साथ पार्टनरशिप करने पर विचार कर सकता है। इस ब्रांड ने एक दशक पहले भारत में एंट्री करने के लिए जेनेसिस लक्जरी के साथ साझेदारी की थी। साल 2017 में रिलायंस ने जेनेसिस को खरीद लिया था।
बाजार में भीड़
रिलायंस ब्रांड्स ने 2018 में फैशन बॉक्स के स्वामित्व वाले Replay के लिए एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल किए थे। इससे डेनिम पोर्टफोलियो में इजाफा हुआ जिसमें गैस, डीजल, अरमानी और सुपरड्राई जैसे ब्रांड शामिल हैं। दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत ग्लोबल ऐपेरल ब्रांड्स के लिए एक आकर्षक बाजार है। खासकर युवा पश्चिमी शैली के कपड़ों को तेजी से अपना रहे हैं। लेकिन बाजार में ब्रांड्स की भीड़ बढ़ रही है। जारा और एचएंडएम से लेकर यूनिक्लो और गैप तक के अधिकांश ग्लोबल ब्रांड्स भारत में एंट्री कर चुके हैं। टॉप ग्लोबल ऐपेरल और फास्ट फैशन ब्रांड्स ने युवाओं के साथ मजबूती से तालमेल बिठाया। महामारी के बाद उनकी बिक्री में 40% से 60% के बीच तेजी आई लेकिन पिछली 6-8 तिमाहियों में स्थिति पलट गई। महंगाई, ब्याज दरों में वृद्धि, स्टार्टअप और आईटी जैसे क्षेत्रों में छंटनी और इकॉनमी में सुस्ती के कारण पिछले साल की शुरुआत से ही लोगों ने ऐपेरल, लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और बाहर खाने-पीने जैसे गैर-जरूरी खर्चों को कम करना शुरू कर दिया।
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड की शुरुआत करेगी। इसका मकसद उपभोक्ताओं को डार्क पैटर्न…
नई दिल्ली: इंडिया सीमेंट्स का शेयर आज बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% तेजी के साथ 376.30 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इंडिया…
नई दिल्ली: अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक-मजाक में कनाडा को अपने देश का 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी। लेकिन सच्चाई यह है…
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…