मिनियापोलिस । कोरोना के संक्रमण से प्रभा वित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके विमान ‘एयरफोर्स वन’ में सफर करने के दो दिन बाद, शुक्रवार को मिनिसोटा के तीन सांसदों ने वाशिंगटन डीसी से अपने क्षेत्र में जाने के लिये वाणिज्यिक उड़ान पकड़ी जिसकी वजह से उनकी खासी आलोचना हो रही है। अमेरिकी सांसद रिपब्लिकन पार्टी के पीट स्टाबर, टॉम एम्मर और जिम हेजडॉर्न ने डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान से सफर किया। वह भी तब जब एयरलाइंस ने उन यात्रियों के सफर पर प्रतिबंध लगा रखा है जो हाल में कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आए हों। ट्रंप ने शुक्रवार को सुबह घोषणा की थी कि कोविड-19 जांच में वह संक्रमित पाए गए हैं। विमानन कंपनी की नीति कहती है कि ऐसे ग्राहक जो बीते 14 दिन के दौरान विषाणु के ‘संपर्क’ में आए हों वह कंपनी के विमान में यात्रा नहीं कर सकते।
एयरलाइंस ने विषाणु के ‘संपर्क’ को परिभाषित करते हुए कहा कि इसमें वे लोग शामिल होंगे जो किसी संक्रमित व्यक्ति से आमने-सामने संपर्क में आए हों, 15 मिनटों तक उसके साथ छह फीट से कम दूरी में रहे हों। राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष केन मार्टिन ने कहा कि तीनों रिपब्लिकन सांसदों ने अन्य यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा पैदा किया। हेजडॉर्न ने अपने प्रचार के लिये बनाए गए फेसबुक पेज पर शनिवार सुबह कहा कि तीनों व्यक्ति जांच में संक्रमित नहीं पाए गए थे और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में छह फीट से कम दूरी में 15 मिनट से ज्यादा भी नहीं रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीनों सांसदों ने एयरलाइंस और विमान के पायलट को अपनी स्थिति के बारे में बता दिया था और एयरलाइंस ने तथ्यों के आधार पर उन्हें उड़ान में जाने देने का फैसला किया। डेल्टा की प्रवक्ता जीना लॉघलिन ने मीनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून को बताया कि विमान में क्षमता के लिहाज से 40 फीसद से भी कम यात्री सफर कर रहे थे और किसी ने भी विमान के उड़ान भरने से पहले उनकी मौजूदगी पर विरोध नहीं किया। डेल्टा के एक अन्य प्रवक्ता एंथनी ब्लैक ने शनिवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि विमान के अन्य यात्रियों को स्थिति के बारे में क्या जानकारी दी गई।