नई दिल्ली । एमजी
मोटर इंडिया अपनी
नई गाड़ी ग्लॉस्टर
साथ भारत में
लक्जरी कार ब्रांड
में प्रवेश कर
रही है। एमजी
ग्लॉस्टर को पाथब्रेकिंग
फीचर के साथ
लांच किया जाएगा।जिसमें
ड्राइवर सीट मसाज,
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और
फ्रंट कोलिजन वार्निंग
शामिल हैं।ग्लॉस्टर की
ड्राइवर सीट 12 तरह से
इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट विकल्प के
साथ आएगी। जिसमें
पोजिशन को प्री-सेट करने
के दो मैमोरी
सेट ऑप्शन मिलेगा।
इलेक्ट्रिकली एडजस्ट की जाने
सकने वाली सीट
प्री-सेट पोजीशन
पर एक बटन
दबाकर ही लौट
आती है और
मेमोरी सीटिंग दो सुरक्षित
सीटिंग पोजिशंस में रख
सकती है। एमजी
ग्लॉस्टर को पहली
बार फरवरी में
ऑटो एक्सपो 2020 में
प्रदर्शित किया गया
था।यह देश में
प्रीमियम एसयूवी जैसे लैंड
क्रूजर प्राडो को टक्कर
देगी। इस त्यौहारी
सीजने में बाजार
में उतारा जा
सकता है। एमजी
ग्लॉस्टर एसयूवी इंडियन मार्केट
में एमजी मोटर
की चौथी कार
होगी। मार्केट में
इसकी सीधी टक्कर
टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड
एंडेवर से होगी।
बोल्ड लुक वाली
एमजी की यह
7-सीटर प्रीमियम एसयूवी कई
शानदार फीचर्स से लैस
होगी।