मलेशिया । मलेशिया की मैरीटाइम एनफोर्समेंट एजेंसी ने चीन की 6 मछली पकडऩे वाली नौकाओं को जब्त कर लिया है। ये नावें अवैध रूप से मलेशिया की समुद्री सीमा में स्थित जोहोर की खाड़ी में घुस गईं थीं।
इन नावों पर सवार 60 चीनी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। मलेशियाई अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोग चीनी नागरिक हैं और उनकी आयु 31 से 60 वर्ष के बीच है। उन्हें मर्चेंट शिपिंग अध्यादेश के तहत हिरासत में लिया गया है। इस मामले में चालक दल के सदस्यों पर लगभग 17 लाख रु। जुर्माना या जेल हो सकती है।
उन्होने बताया कि हमें जोहोर पोर्ट अथॉरिटी से हमारी सीमा में कुछ नौकाओं के घुसने की सूचना मिली थी। हमारे गश्ती दल ने इन्हें 2 से तीन समुद्री मील तक देखा। इनमें से तीन नावें एक-दूसरे के करीब चक्कर लगा रही थीं। इसमें 6 कैप्टन और 54 क्रू मेंबर सवार थे।