बैतूल । झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दादूढाना में एक गरीब दंपत्ति को जीवन निर्वाह के लिए गांव में अस्थाई दुकान लगाना महंगा पड़ गया। गांव के कुछ दबंगों द्वारा गरीब दंपत्ति को अस्थाई दुकान लगाते देख उनके साथ जमकर मारपीट कर दी गई। जबकि इन दबंगों का उस भूमि से कोई लेना-देना नहीं था। इस मारपीट की घटना में दंपत्ति को आंख एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। इसकी शिकायत आवेदक मनोहर पिता अमरचंद नागले ने बुधवार पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता दंपत्ति ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी माली हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। अपना एवं बच्चों के पालन पोषण के लिए गांव में ही अस्थाई रूप से 22 सितंबर को सुबह 7 बजे दुकान के लिए बल्ली गाड़ रहे थे कि अचानक गांव के ही दबंग युवराज, रुपेश पिता संत एवं प्रेम, प्रकाश पिता भोलू आए और गालियां देते हुए धमकाने लगे। आवेदक मनोहर ने बताया कि दबंग युवकों के धमकाने पर तुरंत वह अपने घर चुपचाप चले गए, इसके बावजूद इन दबंगों ने घर में घुसकर उन्हें एवं उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। हद तो तब हो गई जब इन दबंगों ने बीच में आ रहे रोते बिलखते बच्चों के साथ भी मारपीट कर दी।
- शिकायत के बावजूद झल्लार पुलिस ने नहीं की कार्रवाई...
शिकायतकर्ता दंपत्ति ने बताया कि मारपीट की इस घटना के बाद उन्होंने डायल 100 को फोन किया था। लेकिन झल्लार पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ तो कोई कार्यवाही नहीं की। झल्लार पुलिस द्वारा पीड़ित दंपत्ति को ही डांट फटकार लगाकर गालियां देते हुए भगा दिया गया। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोषी युवक पूंजीपति और प्रभावशाली होने के चलते पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। मारपीट के साफ-साफ निशान दिखाई देने के बाद भी पुलिस ने उन्हें न्याय नहीं दिया। आवेदक ने बताया उनकी पत्नी के साथ मारपीट के दौरान इन दबंग युवकों ने घसीटकर घर से बाहर निकाला गया। एक महिला के साथ दबंग द्वारा अमानवीय घटना कारित की गई लेकिन पुलिस द्वारा आंख बंद कर दोषियों का ही साथ दिया जा रहा है जिससे इन दबंगों के हौसले बुलंद है। आवेदक दंपत्ति मनोहर संगीता ने झल्लार पुलिस से नाउम्मीद होने के बाद एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।