Select Date:

पेंशन में लेटलतीफी से बुजुर्गों का जीवन हो रहा प्रभावित पेंशन नहीं मिलने से कई परिवारों के घरों में चूल्हा जलना भी दूभर कार्यालयों के चक्कर काट परेशान बुजूर्ग हितग्राही

Updated on 26-09-2020 12:47 AM

बैतूल जिले के सैकड़ों बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। बुजुर्ग विगत 3 माह से पेंशन राशि के लिए भटक रहे है। इस मामले में पेंशनर शेख बाबा ने बताया कि विगत 10 जून को उन्हें नगरपालिका कार्यालय से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति आदेश प्राप्त हुआ था लेकिन आज तक उन्हें वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उन्हें अपना गुजर-बसर करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बीमारी से ग्रसित है कई वृद्ध

पेंशन नहीं मिलने से कई परिवारों के घरों में चूल्हा जलना भी दूभर हो गया है। कई वृद्ध बीमार से ग्रसित हैं जिन्हें निरंतर दवाइयों की आवश्यकता होती है। पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशनधारी लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि शासन एक ओर पेंशन राशि के माध्यम से वृद्घों को सहायता देने के दावे तो कर रहा लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही दिख रही है। जिला मुख्यालय में ही वृद्घों को हर माह पेंशन दिए जाने के दावे गलत साबित हो रहे हैं। निराश्रित वृद्घापेंशन के लिए वृद्घ वर्ग भटक रहे हैं।

पेंशन की मांग को लेकर सैकड़ों वृद्ध त्रस्त

वृद्घ अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सैकड़ों वृद्घ पेंशन राशि की मांग को लेकर त्रस्त हैं। वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राही शेख बाबा ने बताया कि शासकीय वृद्घावस्था योजना के तहत पेंशन दिए जाने का प्रावधान है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। वृद्घावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गो को हर माह 600 रुपए दिया जाना है ताकि जीविकोपार्जन करने में कोई परेशानी ना हो लेकिन प्रशासकीय लेटलतीफी की वजह से समय पर बुजुर्गो को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। प्रशासन भी सार्थक पहल नहीं कर पा रहा है। नतीजतन आज भी बुजुर्ग वर्ग पेंशन राशि के लिए भटक रहे हैं।

पेंशन नहीं मिलने से असंतोष व्याप्त

बुजुर्गों का कहना है उन्होंने उम्मीद से पेंशन के लिए आवेदन जमा किए कि पेंशन की राशि दोगुनी हो गई है तो हमें भी पेंशन मिलेगी और उससें हमारा जीवन सही ढंग से चलाने में मदद मिलेगी, लेकिन उन्हें आज तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सका है जिससें सभी में आक्रोश है। उन्होंने बताया 3 माह से पेंशन उन्हें प्राप्त नहीं हुई है जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से बार-बार पेंशन दिलाने की गुहार लगाते थक गए हैं इसके बाद भी उनकी मांग को कोई तवज्जो नहीं मिल पा रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.