आज स्विगी और टाटा कॉम के शेयरों पर रखें नजर, भर सकती है झोली
Updated on
14-11-2024 01:02 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। गुरुवार को टाटा कम्युनिकेशंस और स्विगी के शेयरों में तेजी आ सकती है। ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल इंडिया (टीएसआई इंडिया) लगभग 330 करोड़ रुपये में टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों में शेयर खरीद समझौता हुआ है। टीसीपीएसएल भारत में गठित कंपनी है और आरबीआई के साथ व्हाइट लेबल एटीएम संचालक के रूप में पंजीकृत है।
बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर स्विगी का शेयर बुधवार को अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 19.30% चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91% की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,062.01 करोड़ रुपये पहुंच गया।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक गुरुवार को आदित्य विजन और Heubach Colorants के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी तरफ डिक्सन टेक्नोलॉजीज, क्रिसिल, बीएसई, Gillette India, बीईएमएल, अनूप इंजीनियरिंग और 3M India Trading Corporation के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बुधवार को शेयर मार्केट का हाल
इस बीच बीएसई सेंसेक्स में लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी है। इस दौरान सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा है। बुधवार को यह 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया।
नई दिल्ली: प्रयागराज में आज 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो गया है। दुनियाभर से करीब 40 करोड़ लोग आस्था के इस संगम का हिस्सा बनेंगे। महाकुंभ को कंपनियां ने भी…
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2024 में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया। दस साल से भी ज्यादा समय में पहली बार ऐसा…
नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश की कई हस्तियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इनमें आईफोन बनाने…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हफ्ते के पहले दिन मामूली गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर कारोबार के दौरान आज यह 1225.60 रुपये…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…