वाशिंगटन । अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन वे नेता हैं जिनका सम्मान दुनिया करेगी। अमेरिकी चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 78 वर्षीय बाइडन की प्रशंसा कर हैरिस ने कहा कि वह सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति है। वहीं बाइडन ने कई ट्वीट कर देश में एकता का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, यह देश में अब तक का एक नया, साहसी और अधिक कृपालु इतिहास लिखने का हमारा क्षण है, हम सबका।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने की हर किसी की जिम्मेदारी है, हमें अपने कोशिशें दुगुनी कर कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के प्रति दोबारा प्रतिबद्धता जाहिर करनी है। हम सभी इसमें एकजुट हैं।