जस्टिन ट्रूडो के मंत्री ने चुनाव से पहले दी चेतावनी, कनाडा में आने वाले ज्यादातर विदेशी छात्र मांग रहे शरण, निशाने पर भारतीय!
Updated on
24-09-2024 01:53 PM
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी छात्रों के देश में शरण मांगने के ट्रेंड को चिंताजनक कहा है। मार्क मिलर का ये बयान ऐसे समय आया है, जब देश आम चुनावों की ओर बढ़ रहा है। चुनावों से पहले देश में घरों और रोजगार का संकट एक बड़ा मुद्दा बन रहा है। ऐसे में विदेशी, खासतौर से भारतीय छात्रों की संख्या पर ट्रूडो सरकार की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं। ट्रूडो की कोशिश चुनाव में इसका फायदा लेने की दिख रही है।
टेलीविजन कार्यक्रम द वेस्ट ब्लॉक में बोलते हुए मार्क मिलर ने छात्र वीजा पर कनाडा आने के बाद शरण मांगने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की बढ़ती संख्या पर बोलते हुए इसे एक 'खतरनाक प्रवृत्ति' बताया है। मिलर ने कहा कि छात्र वीजा का इस्तेमाल उनके देश में स्थायी तौर पर बसने के लिए किया जा रहा है और उनका मंत्रालय इस मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कनाडा के उच्च शिक्षा संस्थानों को इस तरह के एलिमेंट को रोकने के लिए अपनी जरूरी सुधार करने के लिए कहा है।
कनाडा का विदेशियों की संख्या घटाने का प्लान
एरुडेरा की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा ने अगले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों सहित अस्थायी निवासियों की संख्या 6.2 से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसी साल जनवरी में कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या पर रोक के लिए दो साल की सीमा की घोषणा की थी। मिलर का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों की संख्या 2024 में संख्या घटेगी।
कनाडा ने मौजूदा वर्ष में 4,85,000 स्टडी परमिट देना का फैसला लिया था। ये देखते हुए 20 प्रतिशत छात्र देश में लंबे समय तक रहने के लिए आवेदन जमा करते हैं, सरकार ने 2024 के लक्ष्य को 364,000 परमिट तक सीमित कर दिया, जो 2023 में जारी किए गए 560,000 परमिट से काफी कम है। मिलर का कहना है कि 2024 के लिए जारी किए गए स्टडी परमिट 2023 से 35 प्रतिशत कम हैं।
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा वे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे’। मार ट्रम्प ने कहा…
डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बाद फ्रांस और जर्मनी ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने…
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
दुबई में बुधवार को अफगान तालिबान और भारतीय अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान की…
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्टम को…