नई दिल्ली । फूड डिलिवरी
कंपनी जोमैटो ने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में जानकारी दी है कि कंपनी का आईपीओ अगले साल आ सकता है। इस खबर के चलते इंफोएग्ज
में भी आज के कारोबार में एक्शन दिख सकता है। बता दें कि जोमैटो में इंफोएग्ज की करीब
23 फीसदी हिस्सेदारी है। जोमैटो की मौजूदा वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर है। जोमैटो अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ की अर्जी
लगा सकता है। लेकिन अभी ये पक्का नहीं है कि कंपनी भारत में लिस्ट करवाई जाएगी ये अमेरिका
में। ये जानकारी जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने कर्मचारियों को ईमेल
के जरिये दी है। इस मेल में ये भी कहा गया है कि कंपनी भविष्य में होने वाले विलय और
अधिग्रहण की भी योजना बना रही है। गोयल ने अपने कर्मचारियों को लिखे गये मेल में कहा
है कि हमनें बहुत पूंजी जुटा ली है और बैंक में हमारा कैश करीब 250 मिलियन डॉलर है।
यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा कैश है। टाइगर ग्लोबल, टेमासेक, बैली गिफोर्ड और आन्ट
फाइनेंशियल ने मौजूदा फंडिंग में हिस्सा लिया है। अभी भी इस राउंड में कई बड़े नाम
जुड़ रहे हैं। हमारा अनुमान है कि बहुत जल्द ही हमारा बैंक कैश 600 मिलियन डॉलर हो
जाएगा। जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने इस मेल में आगे कहा है कि हमारी
लीगल और फाइनेंशिल टीम अगले साल का पहली छमाही में आईपीओ लाने पर जोरशोर से काम कर
रही है। हमारी टीम की मेहनत के चलते कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हमें उम्मीद
है कि इससे हमारे उन कर्मचारियों के लिए बड़ी वैल्यू क्रिएट होगी जिनको अगले साल किसी
समय ईसॉप्स आबंटित किए जाएंगे। अगर ये आईपीओ आता है तो भारत में आने वाला किसी इंटरनेट
आधारित पहली कंज्यूमर र्स्टाटअप का आईपीओ होगा। जोमैटो में इंटरनेट आधारित कंपनी इंफोएग्ज
की भी हिस्सेदारी है। नौकरी.कॉम का मालिकाना हक इंफोएग्ज के ही पास है। बता दें कि
मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 9 अगस्त को ही सूचित कर दिया था कि जोमैटो अगले साल आईपीओ
लाने की तैयारी में है।