288 साल पुराने वाडिया ग्रुप में जेह की 3 साल बाद वापसी, बॉम्बे डाइंग को मिलेगा नया बॉस!
Updated on
16-12-2024 04:40 PM
नई दिल्ली: देश के सबसे पुराने औद्योगिक घरानों में से एक वाडिया ग्रुप के संरक्षक नुस्ली वाडिया के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) वाडिया एक बार फिर ग्रुप की कंपनियों के बोर्ड में शामिल हो गए हैं। उनकी तीन साल बाद बिजनस में वापसी हुई है। इस दौरान वह लंदन चले गए थे। सूत्रों के मुताबिक लंदन में 51 वर्षीय जहांगीर और 81 वर्षीय नुस्ली वाडिया के बीच हुई बातचीत के बाद उनकी वापसी हुई है। सीनियर वाडिया अपने बेटे को वापस भारत लौटने, ग्रुप के ऑपरेशन में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने और अपनी की कुछ जिम्मेदारियां संभालने के लिए राजी करने में सफल रहे। मार्च 2021 में जहांगीर ने अचानक वाडिया ग्रुप की सभी कंपनियों का बोर्ड छोड़ दिया था और अपने परिवार के साथ लंदन में बस गए थे।
उस समय यह माना गया था कि वाडिया परिवार रणनीतिक निर्णय के हिस्से के रूप में ग्रुप में एग्जीक्यूटिव रोल छोड़ना चाहता है लेकिन शेयरहोल्डर के तौर पर बने रहना चाहता है। इसका मकसद शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करना था। नुस्ली वाडिया करीब 60 साल से ग्रुप को संभाल रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, 'शायद उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को कमान दी जाए, ताकि वे पेशेवरों के साथ मिलकर ग्रुप को आगे बढ़ा सकें।' जहांगीर का परिवार लंदन में रहता है, लेकिन अब वह कंपनियों का नेतृत्व करने के लिए भारत में काफी समय बिताएंगे। वाडिया ग्रुप ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
बॉम्बे डाइंग की कमान
जहांगीर के साथ मिलकर काम कर चुके एक अधिकारी ने कहा कि यह ग्रुप और बिजनस के लिए अच्छी बात है कि नुस्ली वाडिया अपने बेटे को वापस लाने में सफल रहे हैं। जहांगीर का विजन क्लीयर है और उनके पास बिजनस की बेहतरीन समझ है। साथ ही वह बिजनस की स्थिति को अच्छी तरह से समझने और योजना बनाने की असाधारण क्षमता रखते हैं। जहांगीर को ब्रिटानिया में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव रोल में फिर से नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि वह बॉम्बे डाइंग के एमडी बन सकते हैं। उन्होंने 2021 तक एमडी के रूप में गोएयर का नेतृत्व किया था, जो वर्तमान में दिवालियापन समाधान से गुजर रही है। जहांगीर के बड़े भाई 53 वर्षीय बड़े भाई नेस वाडिया बॉम्बे बर्मा और नेशनल पेरोक्साइड के एमडी हैं। वह और उनके पिता सभी कंपनियों के बोर्ड में हैं। इनमें ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी और कैश काउ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शामिल हैं। नुस्ली वाडिया ग्रुप की सभी कंपनियों को देखते हैं लेकिन ब्रिटानिया पर उनकी विशेष रूप से कड़ी नजर रहती है। सूत्रों का कहना है कि ग्रुप के टॉप एग्जीक्यूटिव नुस्ली वाडिया को सलाह दे रहे थे कि वह उत्तराधिकार योजना के साथ-साथ बिजनस की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए जहांगीर को मैनेजमेंट में वापस लाएं।
वाडिया का कारोबार
288 साल पुराने वाडिया ग्रुप की पब्लिक कंपनियों में ब्रिटानिया, बॉम्बे डाइंग, नेशनल पेरोक्साइड और बॉम्बे बर्मा का कुल मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपये है। इनमें से दो कंपनियों सौ साल से अधिक समय से लिस्टेड हैं। बॉम्बे डाइंग ने 125 साल से अधिक समय से लगातार डिविडेंड दिया है जबकि बॉम्बे बर्मा भारत में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी थी। इस ग्रुप का रियल एस्टेट के साथ भी लंबा जुड़ाव रहा है। 1908 और 1956 के बीच ग्रुप ने पारसी समुदाय के लिए मुंबई में 35 एकड़ से अधिक की प्रमुख संपत्ति पर पांच आवासीय परिसर बनाने में मदद की था। 2011 में ग्रुप ने बॉम्बे रियल्टी लॉन्च की थी।
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड की शुरुआत करेगी। इसका मकसद उपभोक्ताओं को डार्क पैटर्न…
नई दिल्ली: इंडिया सीमेंट्स का शेयर आज बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% तेजी के साथ 376.30 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इंडिया…
नई दिल्ली: अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक-मजाक में कनाडा को अपने देश का 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी। लेकिन सच्चाई यह है…
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…