Select Date:

अल जजीरा के ऑफिस पर इजरायल की छापेमारी, सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस, कैमरे तोड़े, उपकरणों को किया नष्ट

Updated on 06-05-2024 12:45 PM
तेल अवीव: इजरायल ने कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक अल जजीरा के कार्यालयों को रविवार को बंद करने का आदेश दिया। इसके बाद इजरायली अधिकारियों ने अल जजीरा के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले जेरूसलम होटल के कमरे पर छापा मारा। ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में सादे कपड़ों में अधिकारियों को एक होटल के कमरे में कैमरा उपकरण को नष्ट करते हुए दिखाया गया है। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कैबिनेट ने गाजा में युद्ध जारी रहने तक नेटवर्क को यह कहते हुए बंद कर दिया कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। इस बीच अल जजीरा ने कहा कि यह कदम एक "आपराधिक कार्रवाई" थी जिसने उसके पत्रकारों को खतरे में डाल दिया। अल जजीरा ने कहा कि कि वह हर कानूनी कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

अल जजीरा के उपकरणों को जब्त करने का आदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने यह आदेश ऐसे वक्त दिया है, जब कतर गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते में मदद कर रहा है। इजरायल के इस आदेश के तहत प्रसारण उपकरणों को जब्त किया जाएगा, चैनल की रिपोर्ट के प्रसारण को रोका जाएगा और उसकी वेबसाइट को अवरुद्ध किया जाएगा। माना जाता है कि यह पहली बार है जब इजरायल ने किसी विदेशी समाचार संस्थान के कामकाज को रोक दिया है।


अल जजीरा पर हमास के समर्थन का आरोप


'अल जजीरा' सात अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से लगातार युद्ध की खबरें प्रसारित करता रहा है। युद्ध में हताहतों की जमीनी रिपोर्टिंग सहित, 'अल जजीरा' की अरबी शाखा अक्सर हमास और क्षेत्र के अन्य आतंकवादी समूहों के वीडियो बयान जारी करती है, जिसकी नेतन्याहू सरकार ने काफी आलोचना की है।


नेतन्याहू ने अल जजीरा पर लगाए गंभीर आरोप

नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ''अल जजीरा के पत्रकारों ने इजरायल की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया और सैनिकों के खिलाफ भड़काया। अब हमारे देश से हमास के मुखपत्र को बाहर करने का समय आ गया है।'' 'अल जजीरा' ने एक बयान में कहा कि वह ''अपने अधिकारों और पत्रकारों, साथ ही जनता के सूचना के अधिकार की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनी संस्थाओं के माध्यम से सभी उपलब्ध कानूनी उपाय का सहारा लेगा।''

अल जजीरा ने बताया प्रेस का दमन

'अल जजीरा' ने कहा, ''इजरायल द्वारा स्वतंत्र प्रेस का लगातार दमन, अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानून का उल्लंघन है। इजरायल के इस प्रयास को गाजा पट्टी में अपने कृत्यों को छिपाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है।'' गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद से 140 से अधिक फलस्तीनी पत्रकारों के जान गंवाने का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया कि यह आदेश 'अल जजीरा' को युद्ध कवर करने की अपनी प्रतिबद्धता से नहीं रोक पाएगा।

विदेशी मीडिया पर कार्रवाई करता रहा है इजरायल

इजरायल की मीडिया ने कहा कि सरकार के फैसले के अनुसार चैनल को देश में 45 दिन के लिए संचालन से रोक दिया जाएगा। इजरायल की सरकार पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है लेकिन खासकर विदेशी मीडिया संस्थानों के कामकाज में दखल नहीं देती। हालांकि पिछले महीने बनाए गए एक कानून में इसमें बदलाव किया गया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि नए कानून के बाद सरकार ''देश को नुकसान'' पहुंचाने वाले विदेशी चैनल के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी।

इजरायल में अल जजीरा का प्रसारण बंद

आदेश के कुछ ही घंटों बाद इजरायल के मुख्य केबल प्रदाता ने 'अल जजीरा' का प्रसारण बंद कर दिया। हालांकि, इसकी वेबसाइट और कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग लिंक संचालित हो रहे हैं। 'अल जजीरा' का मुख्यालय कतर की राजधानी दोहा में है। इस फैसले से कतर के साथ इजरायल का तनाव बढ़ने का खतरा है। यह फैसला ऐसे वक्त हुआ है, जब कतर सरकार मिस्र और अमेरिका के साथ गाजा में युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
तेल अवीव : बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी हमले के बाद बंधकों का चेहरा बनी बंधकों का चेहरा बनी इजरायली लड़की शानी लाउक का शव बरामद हुआ है।…
 18 May 2024
ताइपे: ताइवान की संसद में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अराजकता का माहौल देखा गया। यहां एक सुधारों से जुड़े सेट पर तीखी बहस के दौरान सांसदों ने एक दूसरे पर…
 18 May 2024
बीजिंग : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती खूब मशहूर है। दोनों के बीच गले मिलते कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी दोस्ती…
 18 May 2024
अमेरिका ने भारत में हो रहे चुनाव की सराहना की है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (17 मई) को कहा, 'दुनिया में भारत से ज्यादा जीवंत लोकतंत्र कहीं और नहीं हैं।…
 17 May 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इन दिनों चर्चा है कि अगर सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद उनके देश नहीं आते हैं तो शहबाज सरकार को इस्तीफा देना पड़ेगा। प्रिंस…
 17 May 2024
ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से एक और गंभीर बीमारी के खतरे का पता चला है। रिसर्च में दावा किया गया है कि वैक्सीन लगाने के चलते इम्यून…
 17 May 2024
ब्रिटेन में हजारों भारतीय नर्सों पर देश वापसी का खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक सरकार की लापरवाही हैं। ये समस्या फर्जी कंपनियों की वजह…
 17 May 2024
अमेरिका में भारतीय मूल के सांसदों का कहना है कि वे भारत के साथ मानवाधिकारों का मुद्दा उठाते रहेंगे। हालांकि, भारत उन पर काम नहीं करेगा। अमेरिका में गुरुवार को…
 17 May 2024
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने रूस को हथियार देने के अमेरिका और साउथ कोरिया के दावों को गलत बताया है। नॉर्थ कोरिया…
Advt.