Select Date:

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में निवेशकों की हुई 6 फीसदी की कमाई, जान लीजिए पूरी बात

Updated on 14-11-2024 01:14 PM
नई दिल्ली: जनरल इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ में निवेशकों को पहले दिन ही छह फीसदी से ज्यादा की कमाई हो गई। इसका 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर निवेशकों को 74 रुपये में मिला था। आज बीएसई में यह 78.50 रुपये यानी इश्यू प्राइस से 4.50 रुपये या 6 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ कर लिस्ट हुआ।

शेयर बाजार में क्या रही चाल


गुरुवार की सुबह 10 बजे यह जब बीएसई में इसे शेयर लिस्ट हुए यह 78.50 रुपये पर ओपन हुआ। शीघ्र ही यह चढ़ते हुए 80.94 रुपये पर चला गया। नीचे में यह गिरते हुए 76 रुपये पर आया। फिर सुधर गया। सुबह 10 बज बर 10 मिनट पर यह 75.45 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

ज्वाइंट वेंचर में बनी थी कंपनी


स्वाथ्य बीमा की यह कंपनी साल 2008 में बनी है। यह बुपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी (Fettle Tone LLP) का ज्वाइंट वेंचर है। जब इस कंपनी का गठन हुआ था, तब इसका नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था। बाद में इसे बदल क निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कर दिया गया। इस में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19% की हिस्सेदारी जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8% की हिस्सेदारी है।

कब खुला था आईपीओ


यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए सात नवंबर से 11 नवंबर तक के लिए खुला था। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 6 नवंबर थी। एंकर निवेशकों से कंपनी को 990 करोड़ रुपये मिले हैं। इस दौरान देशी-विदेशी सभी कंपनियों ने पैसे लगाए थे। इसका प्राइस बैंड 70 रुपये से 74 रुपये तय किया गया था। प्राइस बैंड के अपर लेवल यानी 74 रुपये इस शेयर का दाम तय हुआ था।

घट गया था आईपीओ का साइज


निवा बूपा ने आईपीओ (Niva Bupa IPO) के जरिए पहले 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। लेकिन बाद में इसे घटा कर 2,200 करोड़ रुपये कर दिया गया। आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। साथ ही प्रोमोटर्स ने 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) भी की है।

कितना मिला था अभिदान


यह इश्यू महज 1.80 गुना ही ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इमें क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बिडर्स या क्यूआईबी का हिस्सा सिर्फ 2.06 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.73 फीसदी ओवरसब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीच्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा भी महज 68 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।

किनके लिए कितना था रिजर्वेशन


निवा बूपा आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी, रिटेल निवेशकों को लिए 10 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है। शेयर्स का अलॉटमेंट 12 नवंबर को हो सकता है। जबकि 13 नवंबर को रिफंड प्रोसेस होगा। सफल आवेदकों के डीमैट में शेयर्स 13 नवंबर को ट्रांसफर किए जाएंगे। बीएसई और एनएसई में शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर 2024 को हो सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
 24 December 2024
सरकार की जमाने में स्कूटर और ब्रेड बनाया करती थी। फिल्म रोल और होटल बनाने का काम भी उसी ने संभाला था लेकिन निजी विकल्प बेहतर थे। आम धारणा है…
 24 December 2024
जिला उपभोक्ता फोरम ने दो अलग-अलग मामलों में एअर इंडिया के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह मामला भोपाल के अरेरा…
 23 December 2024
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
 23 December 2024
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…
Advt.