चिचोली । खण्ड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ राजेश अतुलकर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अधीनस्थ ग्राम तारा और घिसीबागला में निःशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया है। यह वितरण कार्य सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ अनुमोदित गाइड लाइन, जिला मलेरिया अधिकारी बैतूल जितेंद्र सिंह राजपूत के निर्देशन, बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर के मार्गदर्शन और बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनीत आर्य, एमटीएस पंकज डोंगरे, बीसीएम डी.डी.झरबड़े के सहयोग से और सीएचओ, स्वास्थ्य कर्मचारी, सेक्टर सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, सरपंच, सचिव की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।
एमटीएस पंकज डोंगरे ने बताया वितरण के दौरान कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए निश्चित दूरी रखे जाने के लिए वितरण स्थल पर गोले बनाये गए, जिसमे हितग्राही को पूर्व में जारी टोकन अनुसार खड़े होने की व्यवस्था बनाई गई एवं स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा उन्ही स्थान पर उनके हाथों को सेनेटायजेशन किये जाने की व्यस्था की गई है।
बीईई अनिल कटारे और एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा सभी वितरण केंद्रों पर मेगामाइक द्वारा ऑडियो के माध्यम से मच्छरदानी उपयोग के तरीके एवं आवश्यकता की जानकारी को विस्तारित करने सम्बन्धी व्यस्था बनाई गई। वितरण टीम घिसी बागला में सीएचओ भारती देशमुख, एएनएन कौशल पाटिल, एम.पी.डब्ल्यू डी.एस टाटीसार, समसुन निशा आशा सहयोगी, आशा राठौर आशा कार्यकर्ता, रामवती आशा कार्यकर्ता,रामोती सलामे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गीता इवने आंगनवाड़ी सहायिका वितरण टीम तारा में एएनएम हेमलता कुमरे, शिक्षक अनथन खुजुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरबती टेम्रवाल, प्रमिला आर्य, सोनल यादव, आंगनवाड़ी सहायिका फूला यादव, कोयली धुर्वे, सरपंच-ललीता मर्सकोले, सचिव-गन्नूसिंग परपची, सेक्टर सुपरवाइजर एआर पोटफोड़े, कुमरे, आशा कार्यकर्ता संगीता आर्य, पिंकी टेम्रवार उपस्थित रहे।