इन्फोसिस सीईओ सलील पारेख के वेतन में 27 फीसदी की बढ़ोतरी, मिले 45 करोड़
Updated on
01-06-2020 08:47 PM
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में ठप पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच आमजन को नौकरी जाने का संकट है, वहीं इन्फोसिस के सीईओ सलील पारेख के वेतन में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2019-20 में सलील को कॉम्पेंसेशन के रूप में 6.1 मिलियन डॉलर (करीब 45 करोड़ रुपये) मिला है। उससे पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में उन्हें कुल 4.8 मिलियन डॉलर का कॉम्पेंसेशन मिला था। उन्हें मिलने वाले कॉम्पेंसेशन में सैलरी, बोनस, इन्सेंटिव और आरएसयू शामिल है। कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने स्वेच्छा से इस साल कोई सैलरी नहीं ली। कंपनी के सीओओ ( चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) यूबी प्रवीण राव को मिलने वाले कॉम्पेंसेशन में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 2.2 मिलियन डॉलर रहा। इसके अलावा कंपनी के दो प्रेसिडेंट रवि कुमार और मोहित जोशी की सैलरी में 25 फीसदी और 24.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। रवि कुमार को कुल 3 मिलियन डॉलर और मोहित जोशी को 3.2 मिलियन डॉलर मिला।
ज्ञात हो कि कोरोना संकट के कारण कंपनी के 98 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे है। 31 मार्च तक के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में 50 फीसदी से कम कर्मचारी जो काम कर रहे हैं, उनके पास एच-1बी, एल-1 वीजा है। अमेरिकन सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) की फाइलिंग में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संकट के कारण कंपनी के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। हम अपने क्लाइंट के काम समय पर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें कई सारी परेशानियां हैं। घर से काम होने के कारण कई बार क्लाइंट की तरफ से सुरक्षा कारणों से सूचना शेयर करने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है। इसके अलावा अगर किसी भी क्लाइंट की वित्तीय हालत खराब होती है, या वह बैंक्रप्ट के लिए जाता है तो उसका असर कंपनी के वित्तीय हालत पर भी होगा। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि घर से काम करने के कारण क्वॉलिटी में कमी, प्रोजेक्ट में देरी, प्रॉडक्टिविटी जैसे कारणों से क्लाइंट कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दे या उसे घटा दिया जाए। ऐसे में कंपनी के सामने चुनौती बढ़ जाएगी।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…