वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉक्टर विवेक मूर्ति को कोरोना को लेकर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। बाइडेन सोमवार को अपने कार्यबल की घोषणा कर सकते हैं। मूल रूप से कर्नाटक से संबंध रखने वाले मूर्ति (43) को 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका का 19वां सर्जन जनरल नियुक्त किया था। ब्रिटेन में पैदा हुए मूर्ति 37 साल की आयु में उस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे। लेकिन बाद में ट्रंप प्रशासन के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था। बाइडेन ने डेलावेयर के विलमिंगटन ने अपने विजयी भाषण में कहा, मैं बाइडेन-हैरिस कोविड योजना में मदद और 20 जनवरी 2021 से इस अमल में लाने के लिए अग्रणी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के समूह की घोषणा करूंगा। बाइडेन ने हालांकि नहीं बताया कि कार्यबल का नेतृत्व कौन करेगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सर्जन जनरल डॉक्टर मूर्ति और पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डेविड केसलर को कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। कार्यबल कुछ दिन में बैठकें शुरू कर सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान मूर्ति जन स्वास्थ्य और कोरोना के मुद्दों पर बाइडेन के शीर्ष सलाहकारों में से एक सलाहकार बनकर उभरे थे। कई लोगों का मानना है कि उन्हें बाइडेन प्रशासन में स्वास्थ्य मंत्री बनाया जा सकता है।