उमरिया । कृषक उपज एवं वाणिज्य विधेयक निश्चित ही किसानों के हित में है साथ ही देश का किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बनेगा। परम सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है यह विधेयक भारत के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा था वह किया हमारे देश की अर्थव्यवस्था क्योंकि कृषि पर निर्भर है और हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान साहब कृषि को लाभ का सौदा बनाते हुए कृषक को सक्षम बनाने में नित नई योजनाओं का क्रियान्वयन करते रहे हैं। आज किसान विधेयक का परिणाम है हमारे देश का किसान अब देश के किसी भी कोने में जहां उसे उसकी फसल का अधिकतम दाम मिलता है वहां उस फसल को बेंच सकता है सभी प्रकार के बंधनों और नियमों से वह अपने आप को स्वतंत्र पाएगाl अब किसानों को मंडियों में जाकर लाइसेंसी व्यापारियों को अपनी उपज बेचने की बाध्यता नहीं होगी उनके पास अपनी मर्जी के तहत उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता होगी जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगेl उन्हें उनके फसलों का जो भुगतान होगा उसकी डिलीवरी रसीद उन्हें उसी दिन दे दी जाएगीl किसानों से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद होने पर उस विवाद का निपटान हेतु एक बोर्ड गठित किया जाएगा जो 30 दिनों के भीतर उसका समाधान करेगा। देश में प्रतिस्पर्धी डिजिटल व्यापार का माध्यम रहेगा जिसमें पूरी पारदर्शिता से काम होगा। कृषि बिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई लेना-देना ही नहीं है एमएसपी मूल्य हमेशा मिलता रहेगा साथ ही मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी ।कृषि बिल किसान की आजादी है।वन नेशन वन मार्केट अब किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेगा। इस करार से किसानों को निर्धारित दाम पाने की गारंटी रहेगी छोटे किसान बड़े व्यापारियों के साथ कई राज्यों में अपने उत्पाद प्रोड्यूस कर सकेंगे।जिससे छोटे किसानों को फायदा होगा भारतीय जनता पार्टी ने जो किसानों से वादा किया था उस वादे को हमारे वैश्विक नेता यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस किसान विधेयक में सिद्ध किया है। आज किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 10000 कर दी गई है जिससे सरकार की सोच और कृषकों के प्रति संवेदना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि निश्चित ही इस विधेयक के पारित होने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था सबल सक्षम और सशक्त बनेगा। ये रहे उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल,पार्षद सुदामा विश्वकर्मा।