Select Date:

भारत अपने यहां खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के शानदार समन्वय को महत्व दे रहा है - मोदी

Updated on 23-07-2020 05:47 PM
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  'इंडिया आइडियाज समिट' में कहा है कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अपने यहां खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के शानदार समन्वय को महत्व दे रहा है। उन्होंने इसे विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत अपने लोगों और शासन में खुलेपन को बढ़ावा देता है। यूएस-इंडिया बिजनस काउंसिल की ओर से आयोजित इस  समिट में उन्होंने कहा, 'पिछले छह सालों में हमने अपनी अर्थव्यवस्था को और खोलने और सुधार आधारित बनाने की दिशा में कई प्रयास किए। सुधारों से प्रतिस्पर्धा, पारदर्शिता, डिजिटाइशन और इनोवेशन को बल मिला। साथ ही, नीतियों में स्थिरता आई।'
मोदी ने भारत को अवसरों का देश बताते हुए यहां अमेरिकी कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा, 'भारत अवसरों के देश के रूप में उभर रहा है। आपको टेक सेक्टर का उदाहरण देते हैं। हाल ही में भारत में एक दिलचस्प रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पहली बार गांवों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की तादाद शहरों से ज्यादा हो गई है।' उन्होंने कहा कि टेक्नॉलजी में अवसरों का मतलब है कि 5G टेक्नॉलजी, बिग डेटा ऐनालिटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉक चेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भी अवसर पैदा होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं। यहां कृषि क्षेत्र में निवेश के कई मौके बने हैं। इनमें खेती की लागतों, खेती से जुड़ी मशीनों और उपकरणों, ऐग्रिकल्चर सप्लाइ चेन मैनेजमेंट, रेडी टु ईट आइटम्स, मत्स्यपालन और ऑगर्नेकि फसल आदि शामिल हैं।
मोदी ने कहा ' भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यहां स्वास्थ्य क्षेत्र सालाना 22 प्रतिशत से भी ज्यादा तेज बढ़ रहा है। इसी तरह आपको भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए भी आमंत्रित करता हूं। यहां भारतीय कंपनियों के लिए बड़े मौके हैं। भारत आपको इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश को भी आमंत्रित करता है। पीएम ने कहा, हमार देश इतिहास में सबसे बड़ा इन्फ्रास्टक्चर निर्माण का अभियान चल रहा है। लाखों-करोडों घर बनाना हो या सड़कें या फिर हाइवेज या बंदरगाह, अमेरिकी कंपनियां अपनी भागीदारी निभा सकती हैं।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब इस बात पर सहमत हैं कि दुनिया को बेहतर भविष्य की दरकार है, हम ही अपने सामूहिक प्रयासों से भविष्य को संवार सकते हैं, मेरा पूर्ण विश्वास है कि भविष्य के प्रति हमारी नीतियां निश्चित रूप से मानव केंद्रित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा 'हालिया अनुभवों ने हमें सिखाया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था दक्षता और अनुकूलन (एफिशिएंसी और ऑप्टिमाइजेशन) पर कुछ ज्यादा ही केंद्रित रही है। दक्षता अच्छी चीज है, लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हम इतना ही महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यान देना भूल गए। यह महत्वपूर्ण बिंदु है- बाहरी आपातकालीन प्रतिकूलताओं से इसे निष्प्रभावी बनाना।'
पीएम ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को इन आपातकालीन प्रतिकूलताओं से फुल प्रूफ बनाने के लिए हमें घरेलू आर्थिक क्षमताओं को मजबूत करना होगा। यानी, हमें विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) को बढ़ाकर, फाइनैंशल सिस्टम को दुरुस्त करना होगा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बहुमुखी बनाना होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
 28 December 2024
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
 28 December 2024
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
 28 December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
 28 December 2024
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
 27 December 2024
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसमें 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया गया।बैठक के…
 27 December 2024
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह एक…
 27 December 2024
पूरी दुनिया डॉ. मनमोहन सिंह की इकोनॉमिक समझ का लोहा मानती है। कॉलेज में बाकी सब्जेक्ट्स की जगह उन्होंने इकोनॉमिक्स को ही क्यों चुना? इसके पीछे दिलचस्प वाकया है जिसका…
 27 December 2024
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान…
Advt.