काठमांडू । भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात की और आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने के प्रयास तेज करने पर सहमति जताई। श्रृंगला ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ भी विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। सीमा रेखा को लेकर विवाद के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव आने के बीच श्रृंगला की पहली नेपाल यात्रा पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के निमंत्रण पर आए हैं। प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार राजन भट्टाराय ने बताया कि श्रृंगला ने प्रधानमंत्री ओली से उनके आधिकारिक निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने सीमा समस्या समेत कई मामलों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत के विदेश सचिव नेपाल और भारत के संबंधों को मजबूत करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सकारात्मक संदेश लेकर आए है।
उन्होंने बताया कि ओली ने श्रृंगला से कहा कि नेपाल और भारत के संबंध बहुआयामी हैं। हालांकि कुछ समस्याएं भी हैं। ओली ने कहा कि नेपाल मित्रवत संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के नजरिए से वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने का पक्षधर है। उन्होंने कहा कि अतीत की कुछ अनसुलझी समस्याएं हैं और मुझे भरोसा है कि हम संबंधों को मजबूत करके वार्ता के जरिए उन्हें सुलझा सकते हैं। बाद श्रृंगला ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की जानकारी दी। श्रृंगला ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञावली से भी मुलाकात की और कोविड-19 महामारी को रोकने में मदद के लिए भारत की सहायता के तहत एंटी-वायरस दवाई रेमेडिसिविर की 2,000 से अधिक शीशियां उन्हें सौंपी। इससे पहले उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात की। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और भरत राज पौडयाल के बीच सार्थक बातचीत हुई। बैठक में उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। दूतावास ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने विभिन्न द्विपक्षीय परियोजनाओं और पहलों पर हुई प्रगति की सराहना की। आपसी सहयोग को बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई गई।