वॉशिंगटन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि, ट्रम्प कैंपेन अपने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की गैर मौजूदगी के बाद भी प्रचार करने और लोगों को मैसेज करने का तरीका नहीं बदल रहा। राजनीतिक हलचल उनके बिना ठहरा हुई नहीं है। कैंपेन मैनेजर अपने नेता के संक्रमित होने के बावजूद प्रचार अभियान को जारी रख रहे हैं। कई पब्लिक पोल्स में अब भी ट्रम्प को देश के कई प्रमुख राज्यों में पीछे दिखाया जा रहा है, इसके बावजूद ट्रम्प कैंपेन के एडवाइजर्स में किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही।
इस वीकेंड ट्रम्प कैंपेन में बदलाव के नए संकेत मिलने लगे। विस्कॉन्सिन में होने वाली रैली कैंसिल कर दी गई और फंड रेजिंग कार्यक्रम को बिना कैंडिडेट के चलाने की योजना तैयार कर ली गई। कैंपेन के काम करने के मौजूदा तरीके में भी कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं।