किराए पर मकान तलाश रहे हैं तो सावधान! बेंगलुरु के इस शख्स ने बताया कैसे फंसाते हैं जालसाज
Updated on
29-11-2024 04:06 PM
नई दिल्ली: अगर आप किराए के लिए मकान या फ्लैट तलाश रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। कई जालसाज किराए पर मकान तलाश रहे लोगों को ठगने के लिए बैठे हैं। ऐसा ही अनुभव बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपना अनुभव शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह सतर्कता के चलते रेंटल स्कैम में फंसने से बचे।
क्या है पूरा मामला?
स्पॉटड्राफ्ट (SpotDraft) कंपनी के सीनियर डायरेक्टर (प्रोडक्ट) रामनाथ शेनॉय ने रेंटल स्कैम से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट की तलाश कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए वेबसाइट 99acres का सहारा लिया। यहां उन्होंने अपनी पसंद के अपार्टमेंट के लिए चीजों को फिल्टर किया। इसमें यह भी शामिल था कि प्रॉपर्टी ऐसी जिसे सिर्फ मकान मालिक ने लिस्ट किया हो। यानी कोई डीलर या दलाल बीच में न हो।
इस दौरान उन्हें प्रेस्टीज पाइनवुड, कोरमंगला में एक 3BHK अपार्टमेंट पसंद आया। दो महीने की जमा राशि के साथ यह मात्र 30 हजार रुपये प्रति माह की कीमत पर था। शेनॉय ने उस फ्लैट के मालिक से संपर्क किया। उसने बताया कि वह काम के लिए मैंगलोर चला गया था और एक जिम्मेदार किराएदार की तलाश कर रहा था। जब शेनॉय ने उस अपार्टमेंट को देखने के लिए कहा तो मालिक ने कहा कि वह इसे केवल वीकेंड पर ही दिखा सकता है।
ऐसे हुआ संदेह
उस मालिक ने शेनॉय से कहा कि अगर वह इस अपार्टमेंट को किराए पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये टोकन राशि के रूप में जमा कराने होंगे। शेनॉय ने उस शख्स से पूछा कि वह मैंगलोर में वहां रह रहे हैं? क्योंकि शेनॉय खुद मैंगलोर से हैं। इसके बाद उस शख्स ने कुछ बनावटी नाम बताए। इससे शेनॉय को कुछ संदेह हुआ।
इसके बाद शेनॉय ने पेमेंट के लिए उससे UPI आईडी मांगी। शेनॉय ने लिखा, 'UPI आईडी अजीब थी, जिससे मेरा संदेह और मजबूत हो गया।' डिटेल्स देने के बाद वह मालिक शेनॉय से पेमेंट करने के लिए लगातार कहता रहा। इसके बाद शेनॉय को अहसास हो गया कि वह शख्स मालिक नहीं बल्कि कोई धोखेबाज है।
शेनॉय ने बताया कि हाल ही में उनका एक दोस्त को किराए की संपत्ति के लिए 'विजिटिंग चार्ज' की आड़ में 2000 रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अक्सर ऐसी धोखाधड़ी वाली लिस्टिंग होस्ट करते हैं, जिससे यूजर्स के लिए सही मालिक की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
अपने अनुभव के बाद शेनॉय ने दूसरों को चेतावनी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'आप जिस प्रॉपर्टी (फ्लैट, मकान आदि) को किराए पर लेना चाहते हैं, उस प्रॉपर्टी को पहले वहां खुद जाकर देख लें। साथ ही प्रॉपर्टी के मालिक से जरूर मिलें। इस दौरान किसी भी प्रकार की टोकन राशि या किराया आदि न दें।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…