फ्लाइट उड़ने में 3 घंटे से ज्यादा देरी तो उसे रद्द किया जाए, एविएशन मिनिस्टर का निर्देश, जानें यात्रियों को क्या होगा फायदा
Updated on
21-11-2024 02:03 PM
नई दिल्ली: कोहरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की खबरें आम हैं। सबसे ज्यादा खबरें उत्तर भारत से आती हैं जहां सर्दियों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो जाती है। ऐसे में उड़ान में देरी होती है, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं पाएगा। फ्लाइट में देरी को लेकर एविएशन मिनिस्टर में एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिए हैं।
नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कोहरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने एयरलाइन कंपनियों से कहा कि अगर उड़ान में देरी होती है तो इसके बारे में यात्रियों को सही जानकारी दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी फ्लाइट में तीन घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो उसे कैंसिल किया जाए।
यात्रियों की सुविधा को लेकर स्पष्ट निर्देश
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर भी एयरलाइंस को कई स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को परेशान न हो, इसके लिए ‘चेक-इन’ काउंटर पर सभी कर्मचारी होने चाहिए। नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इस सर्दी में विजिबिलिटी से संबंधित चुनौतियों के प्रबंधन की तैयारी सही दिशा में बढ़ रही है। साथ ही इसमें आने वाली परेशानियों को दूर करने में अच्छी प्रगति हुई है।’
स्क्रीन लगाने को कहा
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर कम विजिबिलिटी के कारण किसी फ्लाइट में देर होती है या उड़ान कैंसिल होती है तो इसके बारे में यात्रियों को पूरी सटीक जानकारी दी जाए। अगर फ्लाइट में तीन घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो एयरलाइन को वह उड़ान रद्द करनी होगी। दिल्ली एयरपोर्ट की संचालक डायल को प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए ताकि यात्रियों को विजिबिलिटी की स्थिति के बारे में रियल टाइम में जानकारी मिल सके।
डीजीसीए के निर्देशों का पालन करेंगी एयरलाइंस
विज्ञप्ति के अनुसार एयरलाइन कंपनियों ने पुष्टि की है कि वे दिल्ली और दूसरे एयरपोर्ट के लिए सीएटी दो और तीन के अनुरूप विमान और पायलटों को तैनात करने के संबंध में डीजीसीए के दिशानिर्देशों का पालन करेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट की चार हवाई पट्टियों में से तीन में सीएटी तीन आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) है। कम विजिबिलिटी होने पर भी यहां से फ्लाइट उड़ान भर सकती हैं।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…