पंजाब किंग्स नहीं तो सेंट लूसिया किंग्स ही सही, प्रीति जिंटा की टीम ने आखिरकार जीत ही ली ट्रॉफी
Updated on
07-10-2024 01:50 PM
गुयाना: प्रीति जिंटा आईपीएल में पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं। उनकी टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। सभी 17 सीजन खेलने के बाद भी टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि आईपीएल में लगातार असफल होने की बीच प्रीति जिंटा के लिए खुशी की खबर आई है। उनकी मालिकाना हक वाली सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में किंग्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।
लो-स्कोरिंग रहा सीपीएल फाइनल
कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा। पहले बैटिंग करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 138 रन बनाए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी 9वें नंबर पर उतरे ड्वेन प्रेटोरियस ने खेली। 12 गेंदों पर उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाजों को स्टार्ट मिला लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नूर अहमद ने सिर्फ 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
किंग्स के 10 ओवर में थे सिर्फ 51 रन
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था। मैच फंस गया था लेकिन यहां से अनुभवी रोस्टन चेस ने आरोन जोंस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। 50 गेंदों पर दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। चेस ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। अमेरिका के जोंस ने 31 गेंद पर 48 रन ठोक दिए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
छठी बार फाइनल हारी गुयाना
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 7 बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। इसके बाद भी टीम एक बार ही विजेता बन सकी। उसे छठी बार खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। इससे पहेल 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में टीम हारी थी। 2023 में टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। वहीं सेंट लूसिया किंग्स 2020 औरर 2021 में फाइनल मुकाबला हार चुकी है।
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…