बांग्लादेश जल्द लौटूंगी... शेख हसीना की लीक कॉल से मचा हड़कंप, देश वापसी के लिए पूर्व पीएम ने बताया प्लान
Updated on
13-09-2024 06:30 PM
ढाका: कोटा विरोधी आंदोलन के बाद बांग्लादेश छोड़कर भागने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश में वापसी कर सकती है। शेख हसीना की हाल ही में लीक हुई एक 10 मिनट की कथित फोन कॉल के बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बांग्लादेश में कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद बीती 5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह ढाका से भागकर भारत आ गई थीं। वर्तमान में वह नई दिल्ली में अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार बनाया गया है।
अब एक लीक कॉल में शेख हसीना ने जल्द बांग्लादेश वापसी की बात कही है। हालांकि, लीक हुई फोन कॉल की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बांग्लादेश मीडिया आउटलेट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत कथित तौर पर शेख हसीना और तनवीर नाम के एक व्यक्ति के बीच हुई है। तनवीर को अमेरिका में अवामी लीग पार्टी का नेता बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लीक कॉल में तनवीर ने शेख हसीना को बताया कि अवामी लीग के नेता बांग्लादेश में किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। कानूनी केस के चलते कई नेता अपने निर्वाचन क्षेत्रों से बाहर रह रहे हैं।
विदेशों में हसीना के लिए समर्थन
बातचीत के दौरान शेख हसीना ने नेताओं को आ रही चुनौतियों को माना और कहा कि वह खुद 113 मामलों में फंसी हुई हैं। उन्होंने तनवीर को भी आगाह किया कि अगर वह बांग्लादेश लौटते हैं तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। हसीना ने कहा कि 'हर किसी के खिलाफ हत्या का केस है।' लीक हुई कथित बातचीत में हसीना और विदेश में मौजूद उनके समर्थकों की रणनीति के बारे में भी पता चलता है।
बांग्लादेश वापसी के करीब हूं- हसीना
बातचीत के दौरान तनवीर ने हसीना से पार्टी की खराब होती स्थिति के बारे में चिंता जाहिर की और कहा कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में मदद के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं। इस पर शेख हसीना ने उन्हें रोका और दूर रहकर ही समर्थन करने को कहा। हसीना ने पार्टी सदस्यों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मामलों का हवाला दिया। कॉल के दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेश वापसी पर भी बात की। अवामी लीग नेता ने कहा, 'मैं देश के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूं। मैं जल्दी वापस लौटने के काफी करीब हूं।'
बांग्लादेश को लूटा जा रहा
इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी बात की। हसीना ने कहा कि देश फिर से गरीबी में जा रही है। उन्होंने मौजूदा शासन पर बैंकों को लूटने और आवश्यक सेवाओं को बंद करने का आरोप लगाया। अपने ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों पर हसीना ने बेकार बताया। उन्होंने कहा, 'इससे (आरोपों) कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लोग मूर्ख हैं, तो मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती।'
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास कर दिया है। अमेरिका ने ये कदम इजराइली…
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ लगी आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गया। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी…
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मंगलवार को जुलाई में हुई हिंसा की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी…