नई दिल्ली ।दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में बीएस 6 इंजन
वाला मियोस्ट्रो एग 110 स्कूटर रिवील किया है। कंपनी
ने अभी इस स्कूटर के प्राइस की घोषणा नहीं की है। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शंस में आएगा।
मियोस्ट्रो एग 110 स्कूटर के सभी कलर ऑप्शंस
फ्लैशी और बोल्ड ग्राफिक्स में उपलब्ध हैं। कंपनी इससे यंग बायर्स को टारगेट कर रही
है। अगर स्कूटर के मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन की बात करें तो फ्रंट में ब्लू और रियर में
कलर मैचिंग ग्राफिक्स के साथ ग्रे कलर दिया गया है। सील सिल्वर कलर ऑप्शन वाला स्कूटर
येलो और ब्लू डीकैल्स के साथ आया है। हीरो अपने मियोस्ट्रो एग 110 स्कूटर को कैंडी
ब्लेजिंग रेड और पर्ल फेडलेस वाइट कलर में ऑफर कर रहा है, ये स्कूटर क्रमशः बैश और
ब्लू ग्राफिक्स में आएंगे। इसके अलावा, हीरो का यह स्कूटर रेड ग्राफिक्स के साथ पैंथर
ब्लैक पेंट जॉब या सिल्वर ग्राफिक्स के साथ टेक्नो ब्लू कलर में आएगा। हीरो मियोस्ट्रो एग 110 स्कूटर में 110.9सीसी, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम
के साथ सिंगल सिलिंडर मोटर होगा। स्कूटर का मोटर 7,500 आरपीएम पर 8बीएचपी का पावर और
5,500आरपीएम पर 8.75 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हीरो के इस स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन,
ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज होंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग
इंस्ट्रुमेंट पैनल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड
इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा, स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल
टैंक दिया गया है।ज्यादा इफीशिएंट मोटर के अलावा मियोस्ट्रो
एग 110 स्कूटर के हार्डवेयर पिछले मॉडल जैसे ही होंगे। इस स्कूटर आने वाले हफ्तों में
लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये के करीब हो सकती
है।