भोपाल । साल 2021 में राजधानी का हबीबगंज स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधा वाला बन जाएगा। हबीबगंज स्टेशन पर एयर कान्कोर का सबसे बड़ा व कठिन काम लगभग पूरा हो गया है। स्टेशन पर मेडिकल से लेकर रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा सभी तरह की सुविधाए होंगी। लगभग हर रूट की ट्रेनें मिलेंगी, अभी स्टॉपेज कम हैं, जो आने वाले सालों में बढ़ जाएगा। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी। स्टेशन से शहर के किसी भी हिस्से व दूसरे शहरों में जाने के लिए टैक्सी की सुविधा होगी। स्टेशन के आसपास ही व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स होंगे, जहां यात्री जाकर आसानी से खरीदी कर सकेंगे और ट्रेनें पकड़ सकेंगे।स्टेशन के नजदीक ही अस्पताल की सुविधा होगी, तबीयत खराब होने पर तुरंत दिखा सकेंगे। एयर कान्कोर रेलवे पटरी के ऊपर बनाया जा रहा है, इसके नीचे से हर 15 मिनट में ट्रेनें गुजरेंगी। ऊपर यात्री बैठकर अपने-अपनी ट्रेनों का इंतजार करेंगे। इस कान्कोर पर नौ सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। यह कान्कोर 40 गर्डर वाला है, इनमें से 39 डल चुके हैं। एक बचा है जो इस सप्ताह डल जाएगा। इसके बाद विश्व स्तरीय सुविधा वाले हबीबगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़ा कोई बड़ा काम नहीं बचेगा। अभी तक प्लेटफार्मों पर शेड, फ्लोरिंग, आधुनिक एलईडी डिस्प्ले का काम पूरा हो गया है। प्लेटफार्म एक की तरफ 36 मीटर उंची नई बिल्डिंग और प्लेटफार्म-5 की तरफ विस्तारित बिल्डिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। दोनों अंडर ग्राउंड सब-वे लगभग एक साल से चालू हैं। यह पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां पर यात्री एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं का अनुभव करेंगे। इस स्टेशन को जल्द तैयार करने के लिए पौने दो सौ मजदूर लॉकडाउन में भी दिन-रात जुटे हैं। लॉकडाउन में लगभग हर तरह की गतिविधियां बंद है लेकिन स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का काम चालू है। इसके लिए डेवलपर कंपनी ने मजदूरों को कंस्ट्रशन साइट पर ही रोका है। साइट पर इन इनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि अभी भोपाल दस दिन के लिए लॉक है। तब भी काम चल रहा है। नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने तय किया है कि नए साल 2021 के पहले महीने में स्टेशन को जनता को सौंप दिया जाए। स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा वाला स्टेशन बनाने के बदले रेलवे ने डेवलपर को आसपास की जमीन दी है। उस जमीन पर डेवलपर बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बना रहा है। दोनों तरफ मिलाकर कुल चार कॉम्प्लेक्स बनने हैं। इनमें डेवलपर ने प्लेटफार्म-1 की तरफ एक कॉम्प्लेक्स बनाने का काम लगभग 85 फीसद पूरा कर लिया है। तीन बड़े कॉम्प्लेक्स और बनाए जाने हैं। इनके लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है। हालांकि इन कॉम्प्लेक्सों के निर्माण से यात्रियों को कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि स्टेशन की सीमा में यात्री सुविधा से जुड़े सभी काम लगभग अंतिम चरण में हैं। इस बारे में इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन नोडल एजेंसी प्रभारी राजेश मंडलोई का कहना है कि लाकडाउन में भी तेजी से काम कर रहे हैं। यात्री सुविधा से जुड़े सभी प्रमुख काम लगभग पूरा होने की ओर है। फीनिसिंग के कामों में समय लगेगा। उन्हें भी जल्दी पूरा कर देंगे। सबसे बड़ा काम एयर कान्कोर का था, वह जल्दी पूरा कर लेंगे।
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…