Select Date:

विश्वस्तरीय सुविधा वाला बनेगा हबीबगंज स्टेशन

Updated on 28-07-2020 08:21 PM
 भोपाल । साल 2021 में राजधानी का हबीबगंज स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधा वाला बन जाएगा। हबीबगंज स्टेशन पर एयर कान्कोर का सबसे बड़ा व कठिन काम लगभग पूरा हो गया है। स्टेशन पर मेडिकल से लेकर रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा सभी तरह की सुविधाए होंगी। लगभग हर रूट की ट्रेनें मिलेंगी, अभी स्टॉपेज कम हैं, जो आने वाले सालों में बढ़ जाएगा। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी। स्टेशन से शहर के किसी भी हिस्से व दूसरे शहरों में जाने के लिए टैक्सी की सुविधा होगी। स्टेशन के आसपास ही व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स होंगे, जहां यात्री जाकर आसानी से खरीदी कर सकेंगे और ट्रेनें पकड़ सकेंगे।स्टेशन के नजदीक ही अस्पताल की सुविधा होगी, तबीयत खराब होने पर तुरंत दिखा सकेंगे। एयर कान्कोर रेलवे पटरी के ऊपर बनाया जा रहा है, इसके नीचे से हर 15 मिनट में ट्रेनें गुजरेंगी। ऊपर यात्री बैठकर अपने-अपनी ट्रेनों का इंतजार करेंगे। इस कान्कोर पर नौ सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। यह कान्कोर 40 गर्डर वाला है, इनमें से 39 डल चुके हैं। एक बचा है जो इस सप्ताह डल जाएगा। इसके बाद विश्व स्तरीय सुविधा वाले हबीबगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़ा कोई बड़ा काम नहीं बचेगा। अभी तक प्लेटफार्मों पर शेड, फ्लोरिंग, आधुनिक एलईडी डिस्प्ले का काम पूरा हो गया है। प्लेटफार्म एक की तरफ 36 मीटर उंची नई बिल्डिंग और प्लेटफार्म-5 की तरफ विस्तारित बिल्डिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। दोनों अंडर ग्राउंड सब-वे लगभग एक साल से चालू हैं। यह पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां पर यात्री एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं का अनुभव करेंगे। इस स्टेशन को जल्द तैयार करने के लिए पौने दो सौ मजदूर लॉकडाउन में भी दिन-रात जुटे हैं। लॉकडाउन में लगभग हर तरह की गतिविधियां बंद है लेकिन स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का काम चालू है। इसके लिए डेवलपर कंपनी ने मजदूरों को कंस्ट्रशन साइट पर ही रोका है। साइट पर इन इनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि अभी भोपाल दस दिन के लिए लॉक है। तब भी काम चल रहा है। नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने तय किया है कि नए साल 2021 के पहले महीने में स्टेशन को जनता को सौंप दिया जाए। स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा वाला स्टेशन बनाने के बदले रेलवे ने डेवलपर को आसपास की जमीन दी है। उस जमीन पर डेवलपर बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बना रहा है। दोनों तरफ मिलाकर कुल चार कॉम्प्लेक्स बनने हैं। इनमें डेवलपर ने प्लेटफार्म-1 की तरफ एक कॉम्प्लेक्स बनाने का काम लगभग 85 फीसद पूरा कर लिया है। तीन बड़े कॉम्प्लेक्स और बनाए जाने हैं। इनके लिए खुदाई का काम शुरू हो गया है। हालांकि इन कॉम्प्लेक्सों के निर्माण से यात्रियों को कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि स्टेशन की सीमा में यात्री सुविधा से जुड़े सभी काम लगभग अंतिम चरण में हैं। इस बारे में इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन नोडल एजेंसी प्रभारी राजेश मंडलोई का कहना है कि लाकडाउन में भी तेजी से काम कर रहे हैं। यात्री सुविधा से जुड़े सभी प्रमुख काम लगभग पूरा होने की ओर है। फीनिसिंग के कामों में समय लगेगा। उन्हें भी जल्दी पूरा कर देंगे। सबसे बड़ा काम एयर कान्कोर का था, वह जल्दी पूरा कर लेंगे। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
 28 December 2024
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
 28 December 2024
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
 28 December 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
 28 December 2024
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री करने वाले किसानों का 924 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार अब तक नहीं कर सकी है। किसानों से 5 लाख 89…
 28 December 2024
भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक मेट्रो की दूसरी लाइन पुल बोगदा पर पहली लाइन से क्रॉस हो रही है। यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7…
 28 December 2024
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
 28 December 2024
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…
 28 December 2024
भोपाल के जंबूरी ग्राउंड में 11वां विज्ञान मेला शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज के बच्चों के डेढ़ सौ से ज्यादा मॉडल आए हैं। इनमें से कुछ…
Advt.