भोपाल । गुना जिले
की एक सड़क के भूमिपूजन के शिलालेख पर स्थानीय सांसद केपी यादव का नाम नहीं लिखना एक
महाप्रबंधक को भारी पड़ा है। सरकार ने गुना जिले में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
की गुना इकाई के महाप्रबंधक हेमंत शिवहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय ग्वालियर रहेगा। उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए
हैं। बताया गया कि शिला पट्टिका में नाम नहीं होने से गुना सांसद केपी यादव ने नाराजगी
जताई थी। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
की इस परियोजना इकाई के महाप्रबंधक हेमंत शिवहरे के खिलाफ तुरंत एशन लिया है। इस सड़क
का भूमिपूजन राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
ने गुरुवार को किया था। सड़क जमरा से गाजीपुर तक बनाई जानी है। इस आयोजन के 3 दिन पहले
गुना कलेक्टर ने शिला पट्टिका में स्थानीय सांसद का नाम लिखवाने के मौखिक निर्देश महाप्रबंधक
को दिए भी थे। इसका उल्लेख मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एमडी ने अपने आदेश
में भी किया है।