रिलायंस के लिए 15,000 किमी दूर से आई गुड न्यूज, नए साल में रॉकेट बनेगा कंपनी का शेयर?
Updated on
20-12-2024 02:37 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाखों शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल की अदला-बदली व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया है। वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण इसे रोक दिया गया था। लेकिन जुलाई में अमेरिका ने इसके लिए जरूरी लाइसेंस दे दिया था। पीडीवीएसए के एक आंतरिक दस्तावेज में यह बात सामने आई है। दस्तावेज के अनुसार इस महीने की शुरुआत में लगभग 1.9 मिलियन बैरल कच्चे तेल के साथ एक सुपरटैंकर वेनेजुएला से भारत के लिए रवाना हुआ। इसके बदले में रिलायंस की एक यूनिट ने इस महीने पीडीवीएसए को 500,000 बैरल हेवी नाफ्था दिया।
यह साल रिलायंस के शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा है। एक दशक में पहली बार यह शेयर निगेटिव रिटर्न की ओर बढ़ रहा है। कंपनी का शेयर जुलाई में अपने पीक 1,608.95 रुपये से करीब 21 फीसदी गिरावट आई है और इस दौरान इसका मार्केट कैप 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक गिर चुका है। गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.8% की गिरावट के साथ 1230.6 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 16% और एक साल में 4% की गिरावट आई है। शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर 0.54% गिरावट के साथ 1224.00 रुपये पर गिरावट कर रहा था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 16,56,362.44 करोड़ रुपये रह गया है।
कहां तक जाएगी कीमत
रिलायंस के शेयर ने 2017 में 70.55% रिटर्न दिया था। इसके बाद 2018 से 2020 तक इसने ठीकठाक रिटर्न दिया। मगर उसके बाद इसकी ग्रोथ धीमी पड़ने लगी। 2021 में इसका रिटर्न घटकर 19.32%, 2022 में 7.60% और 2023 में 1.44% रह गया। चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के कारण कंपनी की आय प्रभावित हुई है। धीमी ग्रोथ, रियल एसेट की बढ़ती लागत और विस्तार को बनाए रखने के लिए आवश्यक पूंजीगत व्यय का हवाला देते हुए एनालिस्ट्स अधिक सतर्क हो गए हैं। इसके अलावा खासकर रिटेल सेक्टर में क्विक कॉमर्स कंपनियों के तेजी से बढ़ने से कंपनी के राजस्व और मार्जिन पर दबाव बढ़ा है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार रिलायंस के स्टॉक का औसत टारगेट प्राइस 1,602 रुपये है, जो इसकी मौजूदा कीमत से 30% अधिक है। 37 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को खरीदने का सुझाव दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस, जेपी मॉर्गन का कहना है कि अधिकांश स्टॉक ऐतिहासिक स्तरों से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और ऐसे में रिलायंस का शेयर आकर्षक बना हुआ है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को स्टॉक की कीमत आगे ले जाने के लिए मजबूत रिफाइनिंग/पेटकेम मार्जिन या रिटेल कंपनी के हाई वैल्यूएशन की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को कंस्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड की शुरुआत करेगी। इसका मकसद उपभोक्ताओं को डार्क पैटर्न…
नई दिल्ली: इंडिया सीमेंट्स का शेयर आज बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% तेजी के साथ 376.30 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इंडिया…
नई दिल्ली: अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक-मजाक में कनाडा को अपने देश का 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी। लेकिन सच्चाई यह है…
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…